Tuesday, May 16, 2017

15 दिन बाद भी पोडियाम पडा को पेश नही कर पाई पुलिस

15 दिन बाद भी पोडियाम पडा को पेश नही कर पाई पुलिस .
**
 गैरकानूनी पकड के बाद समर्पण की कहानी के साथ कोर्ट पहुची सुकमा पुलिस .
हाईकोर्ट ने पूछा पुलिस से अभी तक क्यों नहि कोर्ट में पेश किया .
अगर समर्पण है तो किस कानून के तहत करवाया है.
3 मई को मछली पकड़ने गये पोडियाम पडा  को पुलिस पकड ले गई ,बुरी तरह मारपीट की और हैलीकॉप्टर से कही ले गये .
न परिवार को सूचित किया और न मिलने दिया,परिवार हाईकोर्ट पहुचा तब पुलिस जागी और परिवार पर केस वापस लेने का दबाब डालने लगे.
आज परिजन बस्तर बचाओ संघर्ष समिति के साथ रायपुर में कर रहे है प्रेस कॉन्फ्रेंस .
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर निर्णय होता है 24 या 48 घंटे में लेकिन 7 दिन से चल रही है सुनवाई छत्तीसगढ़  हाईकोर्ट में
पडा के परिजनो की तरफ से जगदलपुर लीगल एड ग्रुप से सुधा भारद्वाज ,शालिनी गेरा .ईशा खण्डेलवाल ,शिशिर दीक्षित, प्रियंका शुक्ला,और निकिता अग्रवाल पैरवी कर रहे है .
**

No comments:

Post a Comment