मंगलवार, 27 सितंबर 2016
जिस कथित मुठभेड़ के लिए जवानो को आई जी और एस पी ने दिया था इनाम वाह निकला फर्जी
बुरगुम में कथित मुठभेड़ में जवानो ने जिन बच्चो को नक्सली बता कर मारा था बस्तर आई जी और एस पी ने सुरक्षा बल के जवानो को इनाम दिया था, लेकिन बुरगुम में नक्सली मारने की बजाय सुरक्षा बलों ने दो निर्दोष आदिवासी बच्चो को मौत के घाट उतार दिया
बुरगुम में कथित मुठभेड़ में मारे गए दोनों बच्चों के शव का मंगलवार को ग्राम गड़दा में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान परिजनों सहित गांव के शिक्षक और अन्य लोगों ने मृतकों का नक्सलियों से किसी तरह का नाता होने से इंकार करते कहा कि पुलिस ने उन्हें मारा है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस बस्तर के मुठभेड़ की जांच करेगी. छत्तीसगढ़ कांग्रेस बस्तर के बुरगुम गांव में हुये पुलिस मुठभेड़ की जांच करेगी. इसके लिये प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने बस्तर के सात कांग्रेसी विधायकों का एक जांच दल बनाया है जो मामले की जांच करेगा.
No comments:
Post a Comment