Saturday, September 17, 2016

ठाने में दलित युवक सतीश नोरगे की ऐसी पिटाई कि हो गई मौत.



बेरहम पुलिस का खौफनाक चेहरा, ठाने में  दलित युवक  सतीश नोरगे की ऐसी पिटाई कि हो गई मौत.
****


जांजगीर-चांपा. पामगढ़ के मुलमुला थाने में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप था कि मुलमुला थाना प्रभारी ने युवक की बेरहमी से पिटाई की है। जिसके चलते युवक की मौत हुई है। मृतक के परिजनों ने मुलमुला थाना प्रभारी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर पामगढ़ मुख्य मार्ग में डटे रहे। फिलहाल एसपी अजय यादव ने मुलमुला थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह राजपूत को सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के अनुसार नरियरा निवासी सतीष कुमार नोरगे पिता राजाराम ने शनिवार की शाम को नरियरा में बदमाशी करते हुए एक फीडर की बिजली जानबूझकर गुल कर दी। इसकी शिकायत विद्युत मंडल के अधिकारियों ने पुलिस को दी। मुलमुला थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह राजपूत ने दबंगई दिखाते हुए सतीष कुमार नोरगे को अपने कब्जे में लिया और उसके खिलाफ धारा 151 की कार्रवाई करते हुए उसकी पिटाई कर दी। उसे इतना पीटा कि वह बुरी तरह गंभीर हो गया। उसके पांव व जांघ में चोट के गंभीर निशान थे। उसे गंभीर अवस्था में पामगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
युवक की मौत के बाद उसके परिजन आक्रोशित हो गए और शव मेनरोड में एसडीएम कार्यालय के समक्ष रखकर चक्काजाम कर दिया।
 परिजनों का आरोप था कि मुलमुला थाना प्रभारी ने युवक की बेरहमी से पिटाई की जाए। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। परिजन शनिवार की शाम छह बजे से लेकर रात आठ बजे तक सड़क पर शव रखकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे, लेकिन मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा था। मामले की सूचना एसपी अजय यादव को हुई। एसपी ने मुलमुला थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह राजपूत को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

***

No comments:

Post a Comment