Wednesday, September 7, 2016

प्रगतिशील लेखक संघ का 16 वां राष्ट्रीय सम्मेलन बिलासपुर में 9 ,10 ,और 11 सितंबर से .

प्रगतिशील लेखक संघ का 16 वां  राष्ट्रीय सम्मेलन बिलासपुर में  9 ,10 ,और 11 सितंबर से .


🔴
रचनाकार,साहित्यकार ,लेखक ,कवि ,आलोचक, उपन्यासकार और पत्रकार  जुटेंगे कल से बिलासपुर में. तीन सौ  से ज्यादा साहित्यकारों जुटेंगे .

🔴
पी. सांईनाथ ,पुन्नीलन ,विभूति नारायण राय, खगेन्द्र ठाकुर, सिद्धार्थ वरदराजन ,राजेन्द्र राजन, गोपाल गुरू, चौथीराम यादव,हेमलता महिश्वर  करेंगे विभिन्न सत्रों की अगुआई .

अली जावेद ,वी एन राय ,प्रभाकर चौबे, इरफान इंजीनियर, सुधा भारद्वाज, शकील सिद्दिकी, जयप्रकाश धूमकेतु, राकेश, वृजकुमार पाण्डे, प्रमोद भुंइया, सुखदेव सिंह ,चंद्रशेखर रेड्डी, राम सागर परिहार ,शमीम फैज़ी, श्याम कश्यऔ प, सतीश कालसेकर और छत्तीसगढ़ से बडी संख्या में साहित्यकार शामिल हो रहे है .

🔴
अब तक त्रिपुरा ,आसाम, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, बिहार ,झारखंड, बंगाल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्रनाटक, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, तामिलनाडु और केरल से रचनाकार और पत्रकारों के आने की जानकारी प्राप्त हुई है .


9 सितंबर

उदघाटन करेंगे देश के प्रसिद्ध लेखक और पत्रकार पी .सांईनाथ, अध्यक्षता प्रलेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुन्नीलन  करेंगे. उदघाटन सत्र का विषय है " साहित्य की भूमिका :स्वतंत्रता और असमानता के प्रश्न.


दूसरा सत्र है ;

"वित्तीय पूंजी की चुनौतियाँ: साहित्य और सत्ता के सवाल"

विषय प्रवर्तन करेंगे विभूति नारायण राव और अध्यक्षता देश के जाने माने साहित्यकार खगेन्द्र ठाकुर कर रहे है.
इप्टा रायगढ द्वारा मुंशी प्रेमचन्द की कहानी "पंचलैट" का मंचन और छत्तीसगढ़ का सांस्कृतिक कार्यक्रम.


10 सितंबर

तीसरा सत्र
"हमारा समय : साहि सत्ता ओर मीडिया का अन्तर्सम्बन्ध"
अध्यक्षता राजेंद्र राजन और विषय प्रवेश करेंगे सिद्धार्थ वरदराजन .


चौथा सत्र
दलित और आदिवासी साहित्य: सामाजिक न्याय के प्रश्न "

विषय प्रवेश गोपाल गुरु ओर अध्यक्षता करेंगे चौथीराम यादव .



रात्रि  में :
मुक्तिबोध की कविता 'अंदेरे में ' का नाटृयमंचन  अग्रज नाटृयदल और कवि सम्मेलन .


11 सितम्बर

पांचवां सत्र
"बाज़ार का दबाव :साहित्य ओर स्त्री विमर्श"

विषय को विस्तार से रखेंगी जामिया मिलिया विश्वविद्यालय से देश की प्रमुख साहित्यकार हेमलता महिश्वर .

****
🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻
 डा. राजेश्वर सक्सेना, आयोजन समिति के स्वागताध्यक्ष
वेदप्रकाश अग्रवाल ,अध्यक्ष प्रलेसं छत्तीसगढ़
नथमल शर्मा, महासचिव प्रलेसं छत्तीसगढ़
🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻

(नोट:- यह आमंत्रण नही है  सिर्फ समाचार है ,आमंत्रण पत्र प्रथक से भेजे गये है .)

No comments:

Post a Comment