अदानी ने जनसुनवाई के समथर्न मे उतारे अपने गुर्गे
गांव गांव में शराब और गणेश पंडाल लगवाये, धमकाने और डराने का दौर जारी ताकि लोग जनसुनवाई में जाकर विरोध न कर सके़
****
अदानी की खदान का वनभूमि डायवर्सन निरस्त होने के बावजूद 11 सितम्बर को जनसुनवाई के विरोध को निष्फल करने के लिये आदानी ने गांव गांव में दलाल किस्म के नताओं की फौज उतार दी है।
यह लोग प्रभावित गांवो में लोगों को डराने और धमकाने का काम कर रहे है .
गोडवाना गणतंत्र पार्टी ने जहाँ अपने अधिकृत बयान में जनसुनवाई का विरोध किया है ,वहीं इसी पार्टी का नाम और पद का दुरपयोग करते हुये गाव में अदानी के समर्थन का कैम्पेन किया जा रहा है.
तीन साल से फाँरेस्ट राईट ,पेसा कानून और भूमिअधिग्रहण के खिलाफ काम करने वाले संगठन और व्यक्तियों को बाहरी बता के अदानी के लोग गांव गांव में प्रचार कर रहे है ,मानो आदानी उनके गांव का ही है .
पिछले दो दिनों से आदिवासी ागांव में अदानी के दलालों ने बहुत पैसा देकर गणेश बैठा कर पंडाल लगा दिये है और अनाप शनाप शराब बांटी जा रही है ।
जनसुनवाई के लिये जाने का रास्ता भी अदानी की खदान से होते हुये बनाया गया है ताकि ग्रामवासियों को डराया जा सके ।
परसाकेते और आसपास के गांव में बहुत गंभीर स्थिति बना दी गई है ,भय और लालच पैदा की जा रही है ताकि लोग जनसुनवाई में विरोध करने न जा सकें।
**
गांव गांव में शराब और गणेश पंडाल लगवाये, धमकाने और डराने का दौर जारी ताकि लोग जनसुनवाई में जाकर विरोध न कर सके़
****
अदानी की खदान का वनभूमि डायवर्सन निरस्त होने के बावजूद 11 सितम्बर को जनसुनवाई के विरोध को निष्फल करने के लिये आदानी ने गांव गांव में दलाल किस्म के नताओं की फौज उतार दी है।
यह लोग प्रभावित गांवो में लोगों को डराने और धमकाने का काम कर रहे है .
गोडवाना गणतंत्र पार्टी ने जहाँ अपने अधिकृत बयान में जनसुनवाई का विरोध किया है ,वहीं इसी पार्टी का नाम और पद का दुरपयोग करते हुये गाव में अदानी के समर्थन का कैम्पेन किया जा रहा है.
तीन साल से फाँरेस्ट राईट ,पेसा कानून और भूमिअधिग्रहण के खिलाफ काम करने वाले संगठन और व्यक्तियों को बाहरी बता के अदानी के लोग गांव गांव में प्रचार कर रहे है ,मानो आदानी उनके गांव का ही है .
पिछले दो दिनों से आदिवासी ागांव में अदानी के दलालों ने बहुत पैसा देकर गणेश बैठा कर पंडाल लगा दिये है और अनाप शनाप शराब बांटी जा रही है ।
जनसुनवाई के लिये जाने का रास्ता भी अदानी की खदान से होते हुये बनाया गया है ताकि ग्रामवासियों को डराया जा सके ।
परसाकेते और आसपास के गांव में बहुत गंभीर स्थिति बना दी गई है ,भय और लालच पैदा की जा रही है ताकि लोग जनसुनवाई में विरोध करने न जा सकें।
**
No comments:
Post a Comment