Monday, September 19, 2016

महानदी जोडती है तोडती नहीं , भुवनेश्वर में संवाद और संघर्ष पर चर्चा .

महानदी जोडती है तोडती नहीं ,
भुवनेश्वर में संवाद और संघर्ष  पर चर्चा .
****
आज भुबनेश्वर में "महानदी जोड़ती है, तोड़ती नहीं"पर आधारित संयुक्त बैठक हुई। बैठक में उड़ीसा के सामाजिक, सांस्कृतिक, प्रशासनिक,शैक्षणिक, जनसंगठनों, के क्षेत्र में कार्यरत हस्तियां मौजूद थी, उत्कल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति विनायक रथ, जो एनटीपीसी सीपत के निर्माण के लिये सलाहकार थे, भी थे।
   एक सात सूत्रीय ज्ञापन तैयार किया गया है जिसे, दोनो राज्य सरकारों और प्रधानमंत्री,केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री को दिया जाएगा। दोनों राज्यों से दस सदस्यीय महानदी संयुक्त जन अभियान की कोर कमेटी बनी है जो महानदी के उद्गम से मुहाने तक की यात्रा की तैयारी, कांसेप्ट पेपर, और महानदी पर निर्भर समूहों के बीच संवाद और संघर्ष की योजनायें बनाएगा।
*****
भुवनेश्वर से आलोक शुक्ला की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment