अग्नि की ललकार रैली में बेलाभाटिया का मोबाइल और सामान लूटा ,गालियाँ दी , सब जगह रिपोर्ट करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं.
***
जगदलपुर में ललकार रैली की रिपोर्टिंग के लिये स्वतंत्र पत्रकार बेलाभाटिया का मोबाइल लूट लिया था .
बेला इसकी नामजद रिपोर्ट करने के लिये लगातार भटक रही है लेकिन अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं लिखी गई. बेला ने कलेक्टर से भी हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है .
बेला भाटिया ने बताया कि शनिवार को माओवादियों के खिलाफ रैली को कवर करने वे पहुची थी. वहाँ पहुचते ही अग्नि संस्था वालों ने घेर लिया और माओवाद विरोधी नारे लगाने लगे. उसका कुछदेर बाद एक नकाबपोश ने उनका बैग जिसमें मोबाइल और अन्य सामग्री थी उसे छीन कर भाग गया. वह जब लुटेरे के पीछे भागी तो पास में ही खड़े बाबू बोरइ नाम के आदमी ने उनका रास्ता रोकने की कोशिश की ,बाद में जब बाबू बोरई से बात की तो वो गालियां देने लगा और कहा की यह पूरी घटना उनके ही इशारे पर हुई है ,उन्हें जो करना है वो कर ले.
इस व्यथा को सुनाने वे वापस गांधी मैदान आई और आई जी ,एसपी और एस एस पी को पूरी घटना बताई और कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई .
बेला का कहना है कि उसका बाद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई.
**-
***
जगदलपुर में ललकार रैली की रिपोर्टिंग के लिये स्वतंत्र पत्रकार बेलाभाटिया का मोबाइल लूट लिया था .
बेला इसकी नामजद रिपोर्ट करने के लिये लगातार भटक रही है लेकिन अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं लिखी गई. बेला ने कलेक्टर से भी हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है .
बेला भाटिया ने बताया कि शनिवार को माओवादियों के खिलाफ रैली को कवर करने वे पहुची थी. वहाँ पहुचते ही अग्नि संस्था वालों ने घेर लिया और माओवाद विरोधी नारे लगाने लगे. उसका कुछदेर बाद एक नकाबपोश ने उनका बैग जिसमें मोबाइल और अन्य सामग्री थी उसे छीन कर भाग गया. वह जब लुटेरे के पीछे भागी तो पास में ही खड़े बाबू बोरइ नाम के आदमी ने उनका रास्ता रोकने की कोशिश की ,बाद में जब बाबू बोरई से बात की तो वो गालियां देने लगा और कहा की यह पूरी घटना उनके ही इशारे पर हुई है ,उन्हें जो करना है वो कर ले.
इस व्यथा को सुनाने वे वापस गांधी मैदान आई और आई जी ,एसपी और एस एस पी को पूरी घटना बताई और कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई .
बेला का कहना है कि उसका बाद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई.
**-
No comments:
Post a Comment