राव् घाट टाउनशिप को लेकर संघर्षरत रावघाट संघर्ष समिति ,आंदोलन तेज करने का निर्णय
नारायणपुर(ब्यूरो)। टाउनशिप को लेकर संघर्षरत रावघाट संघर्ष समिति ने आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया है। आंदोलन को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। इसे लेकर नागरिक नगर में रैली निकालेंगे।
इस सिलसिले में शनिवार शाम साढ़े सात बजे स्थानीय विश्रामगृह में समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें चार बिंदुओं पर निर्णय लिए गए। बताया गया है कि इसे लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक से समिति के प्रतिनिधि मुलाकात करेंगे। इसके लिए अभी तिथि तय नहीं की गई है। एक और बैठक में ंितथि तय की जाएगी। हर वार्ड के लोगों को धरने पर आने कहा गया है। सोमवार से ही ये क्रम शुरू हो गया। इसमें वार्ड क्रमांक दो की महिलाओं ने धरना दिया। पंद्रह वार्ड के लोगों के धरने के बाद क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की जाएगी। इसमें हर पंचायत के एक व्यक्ति के अलावा दो लोग हड़ताल पर बैठेंगे। क्रमिक भूख हड़ताल की समाप्ति के बाद नागरिक रैली निकालेंगे। इसके अलावा प्रचार प्रसार के लिए पर्चे वितरित किए जाएंगे। सोमवार को डीएनके कॉलोनी की महिलाएं धरने पर बैठीं। इनमें पार्षद श्रीमती रीता मंडल के अलावा अंजलि मंडल, श्रीमती भारती कर्मकार, श्रीमती रीना हलधर, श्रीमती प्रभाति देवरथ, श्रीमती दीपाली हलधर, श्रीमती रीना यादव, श्रीमती सीमा यादव, श्रीमती पुष्पा देवनाथ, श्रीमती पायल मण्डल, श्रीमती सुकमती दीवान, श्रीमती कंचन सरकार, श्रीमती रानो अधिकारी, श्रीमती अंजना गाईन एवं श्रीमती कल्पना बरई शामिल हैं
-
No comments:
Post a Comment