Tuesday, May 5, 2015

पुलिस ने मानवाधिकार आयोग को गुमराह किया ,सोनी सोरी से उल्टा जबाब तलब


पुलिस  ने मानवाधिकार आयोग को गुमराह किया ,सोनी सोरी  से उल्टा जबाब तलब 


छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा ज़िले के एक बुरगुम गाँव से तीन आदिवासियों को पुलिस ने उठाया और जेल में डाल दिया .
परेशान होकर इन तीनों आदिवासियों के परिवार के सदस्य जगदलपुर में वकील से मिले .
वकील ने मानवाधिकार आयोग में परिवार की अर्जी बना कर भेजने में मदद कर दी .

मानवाधिकार आयोग ने पुलिस से इस मामले में जवाब माँगा .
पुलिस ने परिवार के सदस्यों को थाने में बुलाया और आदिवासियों से कहा तुम्हारे घर वाले रिहा होने वाले हैं इसलिए इन कागजों पर दस्तखत कर दो .
आदिवासियों ने कोरे कागजों पर दस्तखत कर दिए.
दस्तखत किये हुए कोरे कागजों पर पुलिस ने लिखा कि हमें तो सोनी सोरी ने जबरन शिकायत करने के लिए मजबूर किया था और हमें पुलिस से कोई शिकायत नहीं है .
अब मानवाधिकार आयोग ने सोनी सोरी को नोटिस भेजा है ओर सोनी सोरी से जवाब माँगा है .
[ हिमांशु कुमार की पोस्ट से ]

No comments:

Post a Comment