Tuesday, December 6, 2016

pucl का राष्ट्रीय अधिवेशन दिनांक 16,17और 18 दिसम्बर को रायपुर में




लोकस्वातंत्रय संगठन  राष्ट्रीय अधिवेशन
     PUCL National Convention      
             16-18 December  2016
                Raipur chhattisgarh
                       
लोकस्वातंत्रय संगठन pucl का राष्ट्रीय अधिवेशन दिनांक 16,17और 18 दिसम्बर को रायपुर में आयोजित किया जा रहा है , पहली बार होने वाला यह सम्मेलन  छत्तीसगढ़ के साथियों के लिये यह विशेष अवसर है .
आप भली भांति जानते  ही है कि  छत्तीसगढ़ में पीयूसीएल और अन्य मानव अधिकार संगठन , सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार  कितनी कठिन चुनौतियों का सामना कर रहे है – बस्तर में फर्जी मुठभेड़, यौन हिंसा और हर जनवादी आवाज का दमन; अल्पसंख्यकों और दलितों पर बढ़ते हमले; उत्तर छत्तीसगढ़ में खनन और भू-अर्जन के नाम पर जल-जंगल-ज़मीन की बेतहाशा लूट; मानव तस्करी और बंधुआ मजदूरी....बेतहाशा  बढ गई है .
और इनका विरोध करने वाले संगठन और व्यक्तियों पर शासकीय प्रताड़ना निरंकुश  असंवैधानिक, असंवेदनशील और गैर जनतांत्रिक हमले किये जा रहे है .

राष्ट्रीय अधिवेशन ,में  देश भर से 300 मानव अधिकार रक्षक और छत्तीसगढ़ राज्य से दो सौ कार्यकर्ता  शामिल होंगे. वे हमारी परिस्थियाँ सुनेंगे, अपने अनुभव साझा करेंगे, आने वाले दिनों की कठिन चुनौतियों के लिए कुछ नयी राहें टटोली जाएँगी,संघर्ष की रूपरेखा बनेगी .
***

No comments:

Post a Comment