Monday, December 12, 2016

नंदू मुखबिर नहीं बना इसलिए सीआरपीएफ ने मार दी गोली ,उन्होंने मांगी थी माओवादी महिलाओं की जानकारी -

नंदू मुखबिर नहीं बना इसलिए सीआरपीएफ ने मार दी गोली ,उन्होंने मांगी  थी माओवादी महिलाओं की जानकारी -- नंदू के पिता का आरोप
* विरोध में आज बीजापुर बंद का आव्हान
* कांग्रेस का आरोप माओवादी बताकर मार दिया पच्चीस वर्षीय आदिवासी नौजवान को ओर एक गंभीर रूप से घायल हुआ .
*कांग्रेस ने बीस सदस्यीय जांच दल ,मौके पर जाकर करेगा हत्या की जांच .
****
बीजापुर /बासागुड़ा के तिम्मारपुर में इतवार की रात को सीआरपीएफ के सैनिकों की गोली लगने से कांग्रेस के  उसूर ब्लॉक अध्यक्ष और पूर्व सरपंच सुकलू पुनेम के पच्चीस साल के बेटे नंदू की हत्या कर दी गई .जब कि एक और ग्रमीण गोली लगने से गंभीर घायल हो गया.
परिजनों और ग्रमीणों का कहना है कि नंदू और उनके साथी खलिहान की रखवाली करने खेत गये थे ,उधर सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट राजेन्द्र कुमार का कहना है कि सर्चिंग के दौरान अंधेरे में कुछ हलचल दिखाई दी तो एतिहातन गोली चला दी  और उसमें नंदु और दूसरे ग्रामीण को गोली लग गई.
इसके बाद सात ग्रमीणों को पुलिस पकडकर ले गई जिन्हें बाद में भारी विरोध के बाद छोड दिया गया.
कांग्रेस के विधायक कवासी लखमा और बडी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंच गये थे .

महिलाओं की जानकारी मांगी ,नहीं मानने पर उसे मार दिया पुलिस ने.

नंदू मुखबिर नहीं बना इसलिए सीआरपीएफ ने मार दी गोली ,उन्होंने मांगी माओवादी महिलाओं की जानकारी  नंदू के पिता का आरोप .
नंदू के पिता सुकलू ने बताया कि उसका बेटा सीआरपीएफ के जवानों के लिये खाना बनाने और सब्जी भाजी की व्यवस्था करता था .सैनिकों ने नंदू से महिला माओवादियों की जानकारी जुटाने के लिये दबाव बनाया तब उसने मुखबिर बनने से इंकार कर दिया इसलिए उसे उन्हीं सैनिकों ने ठिकाने लगा दिया.
नंदू का किसी माओवादियों से कोई  संपर्क नहीं था.

जांच समिति बनाई कांग्रेस ने
कांग्रेस का आरोप है कि पुलिस ने खलिहान की रखवाली करने गये नंदू की हत्या कर दी और दूसरे को घायल कर दिया है .
इसकी सच्चाई का पता लगाने के लिये कांग्रेस ने बीस सदस्यों की जांच समिति बनाई है जो तुरंत घटनास्थल पर जाकर जांच करेगा.
कांग्रेस ने आज विरोध में आज बीजापुर ब़द का आव्हान किया है.
एसडीएम करेंगे जांच
भोपालपट्टनम के एसडीएम चित्र कुमार ठाकुर को जांच के लिये नियुक्त किया गया है .
***
13.12.2016

No comments:

Post a Comment