Sunday, December 11, 2016

आदिवासियों की जमीन पर सौरप्लांट ,कंपनी सरकार को बेच रही है बिजली

**आदिवासियों की जमीन पर सौरप्लांट
*कंपनी सरकार को बेच रही है बिजली
* सैकड़ों एकड शासकीय भूमि पर फर्जी तरीके से करा लिया आवंटन
*कोर्ट में जायेगा  मामला .पीड़ित किसान कर रहे है बार बार शिकायत ,कोई कार्यवाही नही .

****
महासमुंद ; बागबहरा ब्लॉक के भीमापाली  ग्राम में  लगे सोलरप्लांट में भारी गडबडी की शिकायत आ रही है ,इस मामले को सामाजिक कार्य कर्ता कुणाल शुक्ला छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट लेजाने की तैयारी कर रहेसो
 है .
बागबहरा विकासखंड के भीमापाली गांव में आदिवासियों की जमीन पर  सोलरप्लांट लगा दिया गया है . शिकायत के मुताबिक भीखापाली गांव में बना एकमे कंपनी का पावर प्लांट के लिए अधिग्रहित आदिवासियो की जमीन और वन भूमि एवं पट्टे की जमीनोंमें भारी अनियमितताएं है ,साथ ही साथ कंपनी द्वारा शासकीय जमीन को भी हड़प लिया गया है।इस पॉवर प्लांट के लिए आदिवासियो की जमीनो की ख़रीदी बिक्री भी अवैधानिक थी ।लेकिन शिकायत के 3 माह बाद भी कलेक्टर ने एकमे पॉवर प्लांट की कोई जांच की न ही शिकायत पर कोई कार्यवाही की।
एक्मे सोलर कंपनी तीन करोड़ रूपये  प्रतिमाह राज्यविधुत मंडल से प्राप्त कर रही है .
यह भी खबर है कि अपनी लागत निकाल कर कंपनी भागने के चक्कर में है.
स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही करने से उनकी मिलीभगत की आशंका बनती है .

पीडित किसान बार बार कलेक्टर से शिकायत कर चुके है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है .
**
कुणार शुक्ला की रिपोर्ट के आधार पर .

No comments:

Post a Comment