Monday, December 12, 2016

25 साल के नंदू (आदिवासी नौजवान )की पुलिस द्वारा हत्या के खिलाफ कल यानी 13 दिसम्बर को जिला बीजापुर बंद का कांग्रेस द्वारा एलान .

** 25 साल के नंदू  (आदिवासी नौजवान )की पुलिस द्वारा हत्या के खिलाफ कल यानी 13 दिसम्बर को जिला बीजापुर  बंद का कांग्रेस द्वारा एलान .
*सुक्कू पुनेम गोली से घायल
* 7 लोग अभी भी थाने भी रखे गये है ,परिजनों को मिलने नहीं दिया जा रहा है .
*कांग्रेस के विधायक सहित बड़ी संख्या में लोग थाना पहुचे .
***
छत्तीसगढ़ के बीजापुर के तिमापुर गांव में 22 साल के आदिवासी युवक नन्दु को पुलिस ने गोली मार कर हत्या करने की खबर आयी है ,
नन्दु के पिता गांव के सरपंच थे ,
और ब्यौरे की प्रतीक्षा है ,
**
पुलिस की खबर है  यह
सीआरपीएफ की क्रासफायरिंग में एक आदिवासी ग्रामीण  की मौत दूसरा घायल .
बासागुड़ा थाना क्षेत्र की घटना .
**
सी आर पी एफ़ 168 बटालियन तिमापुर थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर के जवानो ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुकलू पुनेम के पुत्र नंदू पुनेम उम्र 25 को गोली मारकर हत्या कर दी साथ ही सुक्कु पुनेम को घुटने पर गोली मारकर घायल कर दिया और 7 युवको को नजर बंद कर रखा है ।। परिजन को मिलने नही दिया जा रहा है ।। घटना स्थल तिमापुर कांग्रेस की टीम पहुँची जिसमे कोंटा विधायक लखमा जी विक्रम मंडावी अजय सिंह बासागुड़ा पहुँचे

 परिजन बासागुड़ा थाने में जवानो के खिलाफ लिखित शिकायत कर जवानो पर हत्या का मामला दर्ज करने का आवेदन दिया है ।। मामले को लेकर दिनाँक 13 दिसम्बर 2016 को जिला बंद का आव्हान  किया गया है।
***




No comments:

Post a Comment