Tuesday, December 20, 2016

आदिवासी नेता सुकुल नाग को पुलिस कर रही है परेशान .





* मटेनार में पीयूसीएल की   जनसुनवाई के खिलाफ पुलिस ने डराया ग्रमीणों को .
*आदिवासी नेता सुकुल नाग को पुलिस कर रही है परेशान .
* पंचायत भवन में पीयूसीएल के प्रतिनिधियों से ग्रमीणों की चर्चा से बोखलाए पुलिस के अधिकारी .
*पीयूसीएल छत्तीसगढ़ ने की मानवाधिकार आयोग ,को  लिखित में शिकायत .
**
PUCL का कार्यक्रम अपने गाँव मटेनार में आयोजित करने पर आप नेता सुकुल प्रसाद नाग को मिल रही पुलिस की धमकी ।
 सरकार के इशारों पर पुलिस अफसर जेल भेजने की दे रहे हैं धमकी । छत्तीसगढ़ सरकार के पुलिसिया राज बस्तर में पुलिस से पीड़ित 100 से अधिक आदिवासी पहुँचे थे लेकर अपनी फ़रियाद ।
कल दो बार हथियार बंद जवानों के साथ  मटेनार में सुकुल नाग के घर पहुँची पुलिस ने दी धमकी । कल रात किसी अनहोनी की आशंका में असुरक्षित महसूस कर रही सुकुल प्रसाद नाग की पत्नी ने सोनी सोढ़ी से लगाईं गुहार । उनकी सुरक्षा के लिए चिंतित सोनी सोढ़ी और लिंगा राम कोड़ोपी कल रात रुके सुकुल प्रसाद के घर।
छत्तीसगढ़  सरकार ने पहले भी सुकुल प्रसाद नाग को एक सलवा जुडूम नेता के घर पर हमले के मामले में फर्जी आरोप लगाकर गिरफ्तार कर भेजा था जेल  . उस मामले में निर्दोष साबित हुए थे सुकुल प्रसाद नाग ।
**
प्रभात सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment