Sunday, December 4, 2016

जनधन खातों में छत्तीसगढ़ की हक़ीकत -बीबीसी

जनधन खातों  में छत्तीसगढ़ की हक़ीकत -बीबीसी

  • 4 दिसंबर 2016
फ़ाइल फोटोImage copyrightPMJDY
देश भर में नोटबंदी के बाद छत्तीसगढ़ में ग़रीबों के लिए खुलवाए गए प्रधानमंत्री जन धन खातों पर बहस शुरू हो गई है. सरकार यह मान कर चल रही है कि जन-धन खातों की जांच के बाद बड़ी रक़म सामने आएगी.
राज्य के गृहमंत्री रामसेवक पैंकरा का कहना है, "सभी ज़िलों में अधिकारियों को जन-धन खातों पर नज़र रखने के लिए कहा गया है. माओवाद प्रभावित इलाकों में खास तौर पर इन खातों की जांच-पड़ताल के लिए कहा गया है. हम यह मान रहे हैं कि इन खातों में काला धन जमा करने की कोशिश हो सकती है."
लेकिन अभी तक के आंकड़े बता रहे हैं कि नोटबंदी के तीन हफ्ते बाद भी छत्तीसगढ़ में ये जन-धन खाते खस्ताहाल में हैं.
पूरे देश में खोले गये जन-धन खातों में 22.84 प्रतिशत खाते ज़ीरो बैलेंस वाले हैं लेकिन छत्तीसगढ़ में ऐसे ज़ीरो बैलेंस वाले खातों की संख्या पूरे देश में सबसे अधिक है.
फ़ाइल फोटोImage copyrightPMJDY
प्रधानमंत्री जन धन योजना की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार 30 नवंबर तक छत्तीसगढ़ में जन धन खातों की संख्या 1 करोड़ 19 लाख 14 हज़ार 626 है, लेकिन इनमें से 39 लाख 32 हज़ार 844 खातों में फूटी कौड़ी तक नहीं है. यह कुल खातों का 33 फ़ीसदी है.
30 नवंबर 2016 को देश में जन धन खातों की स्थिति
कुल खाते257847514
शून्य बैलेंस वाले खाते58914748
शून्य बैलेंस वाले खातों का प्रतिशत-22.84%
कुल जमा74321.56 करोड़ रुपए
प्रत्येक खाते में औसत जमा2882.38 रुपये
छत्तीसगढ़ में जन धन खातों का हाल
कुल खाते11914626
शून्य बैलेंस वाले खाते3932844
शून्य बैलेंस वाले खातों का प्रतिशत33%
कुल जमा1842.86 करोड़ रुपये
प्रत्येक खाते में औसत जमा1546.72 रुपये
अगर छत्तीसगढ़ में सभी जन धन खातों में जमा रक़म की बात की जाए तो यह 1842.86 करोड़ रुपए है. इस तरह औसतन हर खाते में लगभग 1547 रुपए जमा हैं.
राष्ट्रीय स्तर पर आंकड़ों की पड़ताल करें तो पता चलता है कि 9 नवंबर तक देश में ज़ीरो बैलेंस वाले खातों की संख्या 5 करोड़ 93 लाख 67 हज़ार 309 थी. 30 नवंबर तक इनमें से केवल 452561 खाते ऐसे थे, जिनमें पैसे जमा कराये गए, यानी नोटबंदी की घोषणा के बाद से 30 नवंबर तक ज़ीरो बैलेंस वाले केवल 0.76 प्रतिशत खातों में ही पैसे डाले गये हैं.
छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के नेता आनंद मिश्रा ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुरादाबाद की रैली में भी जनधन खातों को लेकर बात की लेकिन वो उन उद्योगपतियों, नेताओं की बात नहीं कर रहे हैं, जिनके पास काला धन है.
जनधन योजना के प्रचार में महिलाImage copyrightPMJDY
आनंद मिश्रा कहते हैं- "नोटबंदी के पूरे फ़ैसले में ग़रीब आदमी प्रताड़ित हो रहा है. जबकि सरकार खुद ही काले धन को सफ़ेद धन में बदलने के कदम बता रही है. ध्यान पलटने के लिये जनधन खाता और कैशलेस इकॉनामी की बात हो रही है."

No comments:

Post a Comment