Wednesday, November 30, 2016

इस साल का चिंगारी अवार्ड तमनार और घरगोड़ा की महिलाओं को दिया गया है




चिंगारी अवार्ड  संघर्षशील महिलाओं को प्रदान किया गया .
**-
इस साल का चिंगारी अवार्ड तमनार और घरगोड़ा की महिलाओं को दिया गया है .
इन महिलाओं ने पर्यावरण और ज़मीनों को बचाने के लिये लडाई लडती रही खासकर उधोग घरानों के खिलाफ .
चिंगारी अवार्ड चिंगारी ट्रस्ट द्वारा कारपोरेट क्राईम के खिलाफ लड रही महिलाओं को दिया जाता है .
इस अवार्ड और ट्रस्ट की स्थापना रशीदा बी और चंपा दीदी जो भोपाल गैस त्रासदी की लडाई के लाइफ गोल्डमैन से प्राप्त राशी से की है .
यह सम्मान संयुक्त रूप से घरगोडा और तमनार की संघर्षशील महिलाओं को आज भोपाल के रवीन्द्रहाल में दिया गया है .
**

No comments:

Post a Comment