Tuesday, November 15, 2016

दो दिन में दूसरी फर्जी मुठभेड़ की कहानी ; दोरनापाल के बाद कोयलीबेडा थाना के गांव गोमे में

छत्तीसगढ़ ; बस्तर




** दो दिन में दूसरी फर्जी मुठभेड़ की कहानी ; दोरनापाल के बाद कोयलीबेडा थाना के गांव गोमे में आदिवासी की हत्या :
पुलिस ने कहा नक्सली,  ग्रामीणों ने लगाया फर्जी मुठभेड़  का आरोप .
* वजाम नंदा के बाद अब शोभी राम की हत्या का आरोप .
**-
***
कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम गोमें के जंगल में गुरुवार 10/11/16   को  पुलिस सर्चिग टीम व् नक्सलियों के बीच फायरिंग को ग्रामीणों ने बताया फर्जी मारे गये व्यक्ति  32 वर्षीय  शोभी राम कोवाची   लकड़ी  लाने जंगल गये हुए थे   उसे सर्चिग टीम ने मार दिये इस घटना के बाद गट्ठाकल के ही नही इस क्षेत्र के ग्रामीण जंगल जाने से डरे हुए है एक  निर्दोष को मारकर नक्सली साबित कर  सर्चिग टीम को  एक लाख रूपये देने की घोषणा आई.जी. कल्लूरी ने कोयलीबेड़ा थाना पहुच कर किया है।
शोभी राम को मारकर  कोयलीबेड़ा थाना लाया गया था ।  जिससे  परिवार के साथ  गाँव वाले थाना पहुच कर   शव को    ले  गये जिससे   सोमवार को  st/sc/obc संघर्स समिति ने  अन्य बिंदुओं के साथ इससे पर  भी जाँच कर सर्चिग टीम पर जल्द ही  कार्यवाही करने की मांग किये है ।

( कमल शुक्ला की रिपोर्ट )
दिनांक 15.11.2016 

No comments:

Post a Comment