Monday, November 28, 2016

नहीं चाहिए बायोमेडिकल वेस्ट मेनेजमेंट प्लांट ; कापन की जनसुनवाई में ग्रामीण विफरे






नहीं चाहिए बायोमेडिकल वेस्ट मेनेजमेंट प्लांट ; कापन की जनसुनवाई में ग्रामीण विफरे .
पुलिस छावनी में तब्दील रहा जनसुनवाई स्थल
**
जांजगीर /
जांजगीर के ग्राम कापन में बाइस एकड भूमि पर बायोमेडिकल वेस्ट मेनेजमेंट प्लांट स्थापित किये जाने के लिये जनसुनवाई में ग्रामीणों ने जबर्दस्त विरोध किया , कल सोमवार को आयोजित जनसुनवाई में बडी संख्या में जनप्रतिनिधि  और ग्रमीण उपस्थित थे,
हजारों की संख्या में महिलाएं और युवा अपना अपना किम छोडकर   जनसुनवाई में पहुचकर उन सब ने एक स्वर मे अपनी आपत्ति दर्ज कराई और मौखिक रूप से भी कहा कि हमे किसी भी कीमत पर यह उधोग नहीं चाहिए .
जिला मुख्यालय जांजगीर के पास कापन गांव में प्रस्तावित औधोगिक परिक्षेत्र में बायोमेडिकल वेस्ट मेनेजमेंट प्लांट के लिये एक व्यक्ति भी  इसके पक्ष में नही आया .और लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि मौजूद प्रशासनिक अधिकारी मेनेजमेंट का पक्ष ले रहे है ,
जनसुनवाई शुरू होते ही लोग विरोध करने लगे , सबका यही कहना था कि गांव में चारागाह नहीं है इसके लिये बार बार प्रशासन से जमीन देने की मांग की गई ,लेकिन  आजतक एक इंच भी जमीन उपलब्ध नहीं कराई .ग्रमीणों ने यह भी कहा कि आवास योजना के लिये जमीन नही बची ,इसी भूमि में से 2 5 एकड जमीन ग्राम पंचायत ने चिन्हांकित की थी  ,और अब शाशन उसी जमीन को उधोग के लिये आवंटित कर यहे है .
गांव में इस जमीन के अलावा और कोई जमीन उपलब्ध नही है जहाँ कोई विकास कार्य हो सके .
ग्रामपंचायत ने पहले ही इन समस्याओं से शासन को अवगत कराया गया था लेकिन हमारी एक भी नहीं सुनी और अब उसी जमीन को उधोगपति को सोंपने का षडयंत्र किया जा रहा है .
डा. अनीता सावंत पर्यावरण अधिकारी और अपर कलेक्टर डीके सिंह ने कहा कि वे पूरी रिपोर्ट शासन को सोंपी जायेगी .
####

No comments:

Post a Comment