Sunday, November 15, 2015

पानी के लिए तरसते ग्रामीण, गांव से कई किमी दूर जाकर मिलता है पानी

पानी के लिए तरसते ग्रामीण, गांव से कई किमी दूर जाकर मिलता है पानी






Posted:IST   Updated:ISTjagdalpur : Water crave rural, villagers several kilometers to get water
बकावण्ड ब्लाक क्षेत्र के आश्रित ग्राम राजनगर के ग्रामीण इन दिनों पानी ��"र बिजली की समस्या से परेशान हैं। गांव से कई किमी दूर जाकर मिलता है पानजगदलपुर. बकावण्ड ब्लाक क्षेत्र के आश्रित ग्राम राजनगर के ग्रामीण इन दिनों पानी और बिजली की समस्या से परेशान हैं। राजनगर पंचायत के लुमरगुड़ा पारा, इंदिरा आवासपारा एक और दो के 300 परिवार� हैं। जिनके लिए दो हैण्डपंप की व्यवस्था की गई थी, लेकिन एक हैण्डपंप कई महीनों से खराब� है। इसके� चलते क्षेत्र के तीनो पारा के परिवार एक हैण्डपंप से ही पानी भर रहे हैं।


शहर से लगभग २० किलोमीटर राजनगर के ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे हैं। पानी, बिजली और सडक़ की अव्यवस्था से ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों के प्रति रोष व्याप्त है। यहां कार्यों का शिलान्यास तो किया गया है, लेकिन कार्यों को अंजाम तक नहीं पहुचा गया है।
ग्रामीणों का कहना है इस साल बारिश कम होने से तालाब और कुआं का पानी भी सूख गया है। वहीं दो हैण्ड पंप में से एक के खराब हो गया है। इसके चलते तीन सौ परिवार एक हैण्डपंप पर आश्रित हैं। एक हैण्डपंप होने से पानी के जद्दोजहद करनी पड़ती है। वहीं पूरा दिन पानी भरने में लग जाता है।

No comments:

Post a Comment