5 मई को सुबह 10 बजे दिल्ली में संसद मार्ग पर आयें और इस विशाल रैली में शामिल हों.
भूमि अधिग्रहण नही, भू-अधिकार चाहिए!! जन-जन की ये आवाज, नही चलेगा कंपनी
आमंत्रण
10 बजे, ५ मई, संसद मार्ग, दिल्ली
साथियों,
आप सभी को ज्ञात ही होगा कि अप्रैल महीने की 3 तारीख को मोदी सरकार ने एक बार फिर भूमि अधिग्रहण का नया अध्यादेश जारी कर दिया. इस अध्यादेश के साथ ही केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने साबित कर दिया कि उसे इस देश और यहाँ के लोगों की कोई परवाह नहीं है. वह इस देश की जमीन, संसाधन और लोगों का जीवन देशी –विदेशी कंपनियों को बेचकर कर रहेगी और इसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकती है.
बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से लाखों हेक्टेयर फ़सल बर्बाद हो गयी है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं, पर सरकार का इन सब से कोई वास्ता नहीं है. वह तो सिर्फ अपनी “छवि” सुधारने में लगी है. साथियों, सरकार के बात-चीत और समझौते के सभी दावे उतने ही झूठे हैं जितने इस अध्यादेश में बताये गए फ़ायदे झूठे हैं.
जमीन, संवैधानिक तरीकों और किसान-मज़दूर के अस्तित्व की लूट के खिलाफ़ देशभर में विरोध की लहर तेज हो गई है. दिल्ली में 24 फरवरी को हुई हज़ारों हज़ार लोगों की रैली ने जो आगाज़ किया था, अब वह हर गाँव, हर जिला और हर राज्य तक पहुँच चुका है.
2 अप्रैल की बैठक में देशभर के 300 से ज्यादा किसान संगठन, ट्रेड यूनियन, शहरी गरीब, मछुआरे, महिला संगठन, युवा संगठन, जनपक्षधर बुद्धिजीवियों ने मिलकर आगे की रणनीति बनाई और ‘भूमि अधिकार आन्दोलन’ को और तीव्र करना तय किया. इसमें तय कार्यक्रमों के मुताबिक देशभर में विरोध कार्यक्रम किये जा रहे हैं.
एकबार फिर समय आया है कि हम हमारी सामूहिक ताकत, इस किसान-मज़दूर विरोधी सरकार को दिखाएँ. हम सभी आज़ादी पसंद, न्याय पसंद, प्रगतिशील व धर्म निरपेक्ष लोगों और संगठनों से यह अपील करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में 5 मई को सुबह 10 बजे दिल्ली में संसद मार्ग पर आयें और इस विशाल रैली में शामिल हों.
मेधा पाटकर, हनन मौला, अतुल अनजान, डॉ सुनीलम, अशोक चौधरी, प्रफुल्ला सामंतरा, राकेश रफीक, दयामनी बरला, उल्का महाजन, दर्शन पाल सिंह, मंजीत सिंह, रोमा, हरपाल सिंह राणा, अनिल चौधरी, विनोद सिंह, रजनीश गंभीर, प्रतिभा शिंदे, अक्षय, वीरेंदर विद्रोही, सत्यवान, कैलाश मीना, महावीर गुलिया, अमूल्य नायक, आलोक शुक्ला, त्रिलोचन पूंजी, राजिम, उमेश तिवारी, ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी, एम् एस सेल्वाराज, एम् इलांगो, रामकृष्ण राजू, हंसराज घेवरा, भूपिंदर सिंह रावत, सागर रबारी, जसबीर सिंह, विजू कृष्णन, मधुरेश कुमार, श्वेता त्रिपाठी, सत्यम श्रीवास्तव, रागीव असीम, संजीव कुमार, प्रताप चौधरी एवं अन्य
संपर्क: 9958797409, 9810423296, 9818905316, 9911955109
No comments:
Post a Comment