गारे पेलमा एवं कोल माईन्स का कार्य प्रभावित करने वालों पर कार्यवाही
*रायगढ़ टॉप न्यूज 03 नवंबर।* 1 नवंबर को SECL डोंगामौहा के खदान गारे पेलमा 4/2 एवं 4/3 पर एक नम्बर बैरियर के समीप ग्राम कोसमपाली, सारसमाल, डोंगामौहा, पेलमा, लिबरा के ग्रामीण एक राय होकर चक्का जाम कर दिये थे जिससे कोल खदान का उत्पादन एवं सम्प्रेषण कार्य प्रभावित होकर SECL को आर्थिक क्षति हुई , उप क्षेत्रीय प्रबंधक विद्यानाथ झा द्वारा लिखित आवेदन डिप्टी मैनेजर अशोक साहू 40 वर्ष द्वारा थाना तमनार में प्रस्तुत किये जाने पर कन्हाई पटेल निवासी कोसमपाली, शिवपाल भगत सरपंच कोसमपाली, अजनलाल पटेल पंच कोसमपाली, श्रीमति भगवती भगत, श्रीमति यशोदा सिदार, कु. रिचा व अन्य ग्रामीणों के विरूद्ध धारा 147,341 भादंवि दर्जकर विवेचना में लिया गया ।
*
*रायगढ़ टॉप न्यूज 03 नवंबर।* 1 नवंबर को SECL डोंगामौहा के खदान गारे पेलमा 4/2 एवं 4/3 पर एक नम्बर बैरियर के समीप ग्राम कोसमपाली, सारसमाल, डोंगामौहा, पेलमा, लिबरा के ग्रामीण एक राय होकर चक्का जाम कर दिये थे जिससे कोल खदान का उत्पादन एवं सम्प्रेषण कार्य प्रभावित होकर SECL को आर्थिक क्षति हुई , उप क्षेत्रीय प्रबंधक विद्यानाथ झा द्वारा लिखित आवेदन डिप्टी मैनेजर अशोक साहू 40 वर्ष द्वारा थाना तमनार में प्रस्तुत किये जाने पर कन्हाई पटेल निवासी कोसमपाली, शिवपाल भगत सरपंच कोसमपाली, अजनलाल पटेल पंच कोसमपाली, श्रीमति भगवती भगत, श्रीमति यशोदा सिदार, कु. रिचा व अन्य ग्रामीणों के विरूद्ध धारा 147,341 भादंवि दर्जकर विवेचना में लिया गया ।
*
No comments:
Post a Comment