Thursday, November 24, 2016

केन्द्र सरकार काल धन वालों पर मेहरबान ,अब 200 फीसदी अर्थ दण्ड को घटा कर किया कुल तीस फीसदी . इसे कुछ यों समझें .

केन्द्र सरकार काल धन वालों पर मेहरबान ,अब 200 फीसदी अर्थ दण्ड को घटा कर किया कुल तीस फीसदी .
इसे कुछ यों समझें .
**
सरकार ने काले धन पर दोसौ फीसदी अर्थ दण्ड को कम करके तीस फीसदी किया.
अर्थात्  कल तक अधोषित संपत्ति (  ब्लैक मनी ) पर तीस फीसदी टेक्स और उस टैक्स पर दो सौ फीसदी अर्थदण्ड लगाया जाना था ,इसको कुछ एसे समझे कि यदि किसी ने एक हज़ार काला धन जमा किया है तो उसमें  तीस फीसदी यानी तीन सो रूपया टेक्स और इस तीन सो रूपये का दोसो फीसदी यानि छ: सौ रुपये दण्ड लगता था .
यानी एक हजार पर आपको मिलता कुल सौ रूपये .
अब मोदी जी ने काले धन जमा करने वाले को दोसौ फीसदी की जगह अर्थ दण्ड घटा कर तीस फीसदी कर दिया ,यानी 170 फीसदी दण्ड कम कर दिया।
अब इसको कुछ यू़ समझें की पहले एक हजार काला धन जमा करने पर एक सौ वापस मिलता अब सरकार ने  उनपर मेहरबानी करके 610 वापस करने का एलान कर दिया है .
यानी कुल काले धन का 61 फीसदी आपको वापस मिल जायेगा .है न कमाल !
***

No comments:

Post a Comment