Thursday, November 24, 2016

जिसके आदेश पर एक व्यक्ति की हत्या हो, जो उसकी पत्नी के साथ बलात्कार करे, उसके साथ क्या किया जाना चाहिए?




प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने IG कल्लूरी पर लगाए कई गंभीर आरोप, CM से पूछे सवाल

** एक ऐसा अधिकारी जिसके आदेश पर एक व्यक्ति की हत्या हो, जो उसकी पत्नी के साथ बलात्कार करे, उसके साथ क्या किया जाना चाहिए? आप कहेंगे कि तुरंत बर्खास्त करके जेल भेज देना चाहिए, लेकिन मुख्यमंत्री रमन सिंह उसे सिर पर बिठाए घूमते हैं।
** एक अधिकारी जिससे प्रताडि़त होकर एक जेलर आत्महत्या कर लेता है और अपने सुसाइड नोट में लिखता है कि वह एसआरपी कल्लूरी ने उन्हें धमकी दी है कि उनका अंत निकट है और प्रताडऩा से तंग आकर वे आत्महत्या कर रहे हैं।
** जिनके नेतृत्व में दो स्कूली बच्चों सोनकू और बिजलू को नक्सली बताकर मार दिया जाता है
**

रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने बुधवार को एक बार फिर प्रदेश सरकार और बस्तर के आईजी एसआरपी कल्लूरी पर जमकर हमला बोला। भूपेश ने मीडिया से बातचीत करते हुए कल्लूरी पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर मुख्यमंत्री रमन सिंह से सवाल भी पूछे।
उन्होंने पूछा कि आईजी कल्लूरी में ऐसा क्या है जिसे आप सिर पर बिठाए रखते हैं? भूपेश ने सरकार से मांग की कि एेसे भ्रष्ट अफसर को तुरंत सस्पेंड किया जाए और गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।

भूपेश ने सीएम रमन से पूछे सवाल

एक ऐसा अधिकारी जिसके आदेश पर एक व्यक्ति की हत्या हो, जो उसकी पत्नी के साथ बलात्कार करे, उसके साथ क्या किया जाना चाहिए? आप कहेंगे कि तुरंत बर्खास्त करके जेल भेज देना चाहिए, लेकिन मुख्यमंत्री रमन सिंह उसे सिर पर बिठाए घूमते हैं।-

एक अधिकारी जिससे प्रताडि़त होकर एक जेलर आत्महत्या कर लेता है और अपने सुसाइड नोट में लिखता है कि वह एसआरपी कल्लूरी ने उन्हें धमकी दी है कि उनका अंत निकट है और प्रताडऩा से तंग आकर वे आत्महत्या कर रहे हैं। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी की जांच में उन्हें दोषी पाया जाता है, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती और वे बरी कर दिए जाते हैं, कायदे से तो उन्हें जेल में होना चाहिए था।-

जिनके नेतृत्व में दो स्कूली बच्चों सोनकू और बिजलू को नक्सली बताकर मार दिया जाता है फिर एसपी प्रेस कांफ्रेंस करते हैं कि बड़ी सफलता मिली है। आईजी की ओर से पुलिस दल को ईनाम दिया जाता है। जब पोल खुलती है तो विधायक देवती कर्मा को ही अपहरण के मामले में फंसाने की धमकी दी जाती है, फिर अदालत में कहा जाता है कि दोनों बच्चों को अज्ञात लोगों ने मारा। अब पुलिस अधिकारी दोनों बच्चों के परिजनों को धमका रहे हैं कि वे हाईकोर्ट में दायर अपनी याचिका वापस ले लें, इसके लिए उन्हें एक हफ्ते तक बिना घोषणा बंदी बनाकर रखा जाता है।-

एक ऐसा अफसर जो स्वीकार करता हो कि आदिवासियों के घर जलाने में जो लोग दोषी पाए गए हैं उसका नेतृत्व वह खुद कर रहे थे, उसके साथ क्या किया जाना चाहिए।

आप कहेंगे कि निलंबित करके निष्पक्ष जांच होने देना चाहिए, लेकिन मुख्यमंत्री रमन सिंह उसे सबसे अच्छे अफसर होने का तमगा देते हैं।-
ऐसा अफसर जिसके खिलाफ जांच चल रही हो, उसे क्या उसी इलाके में पदस्थ रहना चाहिए जहां की घटना है, न्याय की परिभाषा कहती है कि जांच को प्रभावित होने से बचाने के लिए उसे वहां से हटा देना चाहिए, लेकिन मुख्यमंत्री उसे वहीं पदस्थ रखकर मनमानी करने की छूट देते हैं।-

एक ऐसा अफसर जिसके मातहत पुलिसकर्मी रैली निकालते हैं, राजनेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों का पुतला जलाते हैं, उसे नोटिस मिलनी चाहिए या सम्मान? कोई भी कहेगा, नोटिस, लेकिन उसे प्रधानमंत्री से मिलवाया जाता है।

- ऐसा अफसर जिसके मातहत काम कर रहे जवान मीना खल्को का बलात्कार करके मार देते हैं और बताते हैं कि नक्सली एनकाउंटर है, उसका क्या करना चाहिए. राज्य सरकार से पूछिए तो कहेंगे कि उसे अवॉर्ड देना चाहिए।-

ऐसा अफसर जिसके रहते मड़कम हिड़मे को फर्जी एनकाउंटर में मारकर नक्सली बता दिया जाता है, उस पर क्या कार्रवाई होनी चाहिए, आप जो भी कहें, मुख्यमंत्री के कान में जूं नहीं रेंगेने वाली, वे उनके दुलारे अफसर हैं।-

बस्तर की दो बेटियां हाईकोर्ट जाकर बताती हैं कि वहां महिलाएं दहशत में हैं और सुरक्षाबलों को देखते ही अपने बच्चों को लेकर जंगल में भाग जाती हैं ताकि वे यौन प्रताडऩा और दूसरी तकलीफों से बच सकें। तो ऐसा दहशत कायम करने वाले अफसर को हटा देना चाहिए या बढ़ावा देना चाहिए? मुख्यमंत्री तो उसकी पीठ ठोंकते हैं।

- जिस अफसर के कार्यकाल में न पत्रकार सुरक्षित महसूस करते हैं, ना सामाजिक कार्यकर्ता और न राजनेता, ऐसे अफसर को दुत्कारना चाहिए या पुचकारना? मुख्यमंत्री रमन सिंह से पूछिए तो वे कहेंगे कि ऐसा काबिल अफसर हमारे पास एक ही है।-
ऐसा क्या है रमन सिंह इस आईजी शिवराम प्रसाद कल्लूरी में जो आप इसे सिर पर बिठाए रखते हैं?

****
24.11.2016

No comments:

Post a Comment