नोटबंदी का बिलासपुर में हुआ प्रभावी विरोध , सारा
विपक्ष आया एक मंच पर.
वामपंथी दलों की विरोध सभा में सदलबल पहुचे जिला कांग्रेस के नेताओं ने नोटबंदी का विरोध दर्ज किया .
****
बिलासपुर में वामपंथी दलों ने नेहरू चौक पर नोटबंदी के खिलाफ प्रतिरोध सभा की .
सभा में वक्ताओं ने कहा कि यह काले धन पर प्रहार है या आम जनता के खिलाफ युद्ध की घोषणा है .
वामपंथी दलों की मांग है कि तब तक पर्याप्त संख्या में मुद्रा आपूर्ति सुनिश्चित नहीं हो जाती तबतक हजार और पांच सौ के नोट जारी रखे जायें.
सहकारी समितियों ,बेंको और तमाम सरकारी विभाग ,सार्वजनिक उपक्रम को पुराने नोट लेने का अधिकार दिया जायें ताकि सभी गरीब वहाँ से अपने नोट बदली कर सकें ॥काले धंधे में लगे वास्तविक श्रोतों पर प्रहार किया जायें ,बड़े बेक डिफाल्टरों ,कर चोरो ,काले धंधे में लगे लोगों ,हवाला कारोबारीयों , शेयर बाजार में काला धन लगाने वालों और भ्रष्टाचारीयों के खिलाफ कार्यवाही की जावे .
और ऊन्होने मांग की कि रिज़र्व बेंक की स्वायत्तता बरकरार रखी जायें .
प्रतिरोध सभा का आयोजन माक्सर्वादी कम्युनिस्ट पार्टी , भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी , छत्तीसगढ़ मुक्तिमोर्चा ,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले ,समाजवादी पार्टी और जनता दल यू ने आयोजित किया था .
जिला कांग्रेस कमेटी बिलापुर ने भी एक रैली निकालकर नोटबंदी का विरोध किया .
आमसभा में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी भी समर्थन करने पहुचे ,और उन्होने सभा को संम्बोधित भी किया .॥
कांग्रेस के नेता नरेन्द्र बोलर शेख गफ्फार चंद प्रकाश बाजपेयी , राजू यादव.,राजेंद्र शुक्ल राजेन्द्र पाण्डेय, अजय ठाकुर ,अनीता लवहात्रे, शोभा चाहिल
,मेक्लाउड इंग्रीड. दिलीप लहरिया ,बिनोद साहू.शेख नजरूद्दीन,ओमप्रकाश गंगोत्री अभयनारायण,साखन दर्वे आदि तरूणा शर्मा आदि उपस्थित हुये .
सभा की अध्यक्षता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पवन शर्मा ने किया और सभा में विस्तार से माकपा के नंद कश्यप , आप के आनंद मिश्रा , मकपा माले के का लल्लन और धीरज शर्मा अपने विचार रखे. प्रथमेश मिश्रा ,गणेश तिवारी ,शाकिर अली डा.लाखनसिंह आदि भी उपस्थित थे .
*****
No comments:
Post a Comment