Monday, November 21, 2016

बेईमानी और भृष्टाचार के खिलाफ माला जपने वाले प्रधानमंत्री इन आइएएस के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे है ?

** बेईमानी और भृष्टाचार  के खिलाफ माला जपने वाले प्रधानमंत्री इन आइएएस के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे है ?
* कोई भक्त प्रकाश डालेगा कभी ?
* भूपेश के सवाल पर मुख्यमंत्री ने दागी अफसरों की लिस्ट सार्वजनिक की
* 36 ias और ips के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज .
***
2013-2016 के बीच 3, IAS व 4 ,IFS पर एसीबी-EOW में केस रजिस्टर्ड

 लोक आयोग में 20,   IAS व 2, IFS के खिलाफ भी शिकायत दर्ज..चल रही जाँच

रायपुर 21 नवम्बर 2016। छत्तीसगढ़ में अभी 3, IAS और 4 ,IFS की जाँच एसीबी और EOW कर रहे है जबकि 20 ,IAS और 2, IFS की जाँच लोक आयोग में हो रही है। करप्शन में शामिल अफसरों केये आंकड़े आज खुद मुख्यमंत्री ने सदन के सामने रखे। भूपेश बघेल की तरफ से पूछे गया सवाल के लिखित जवाब में साल 2013 से लेकर 31 अक्टूबर 2016 तक के आंकड़े मुख्यमंत्री ने सदन में रखे। मुख्यमंत्री ने बताया कि जिन IAS के खिलाफ ACB और EOW में प्रकरण दर्ज है उनमें :-

DFO राजेश चंदेल …
IAS आलोक शुक्ला…
अनिल टुटेजा….IAS
 रणवीर शर्मा….IFS
 शिवशंकर बरगैय्या…IFS
ए एच कपासी और IFS
केके बिसेन के नाम शामिल है। इन छह अफसरों में राजेश चंदेल का मामला सबसे पुराना साल 2014 का एसीबी में दर्ज हुआ है। वहीं लोक आयोग में जिन IaS और IFS का प्रकरण दर्ज है….उनमे
आईएफएस जितेन कुमार …
IAS एन एस मंडावी..
IaS.अलेक्स पॉल मेनन….
IAS आर एस ठाकुर
..IAS नारायण सिंह…
.IAS ए जेवी प्रसाद….
IAS निधि छिब्बर…
IAS एस एल रात्रे…
IAS गणेश शंकर मिश्रा
…IaS के आर पिस्दा…
‌IAS आर संगीत…
‌.IaS सुरेंद्र कुमार जायसवाल
‌…IAS अविनाश चंपावत
‌…IAS सौरभ कुमार
‌….IFS एस पी पैकरा…
‌IAS एम एस परस्ते…
‌..IAS सुब्रत साहू…
‌IAS संजय अलंग…
‌IAS गणेश शंकर मिश्रा सहित
‌ 4 अन्य IaS शामिल है। जहाँ तक कार्रवाई का सवाल है…ACB और EOW में जिन अफसरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज है…उनमे से राजेश चंदेल…के खिलाफ अभी तक अभियोजन की स्वकृति नहीं मिली है….
जबकि अलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति तो मिल गयी है…लेकिन चलान की कार्यवाही अभी लंबित है। वहीं रणवीर शर्मा…शिवशंकर बरगैय्या…ए एच कपसी और केके बिसेन के खिलाफ अभी जाँच चल रही है।
***

No comments:

Post a Comment