** प्रेस विज्ञप्ति निर्दोष आदिवासियों की हत्या और दमन करने वाले पुलिस अधिकारी कल्लूरी को गिरफ्तार करो
... रमन सिंह इस्तीफा दो ..
बस्तर बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति
***
आज 3 नवम्बर 2016 बस्तर बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बुढा तालाब, रायपुर में धरना देकर आदिवासियों का दमन करने वाले, लोकतंत्र की हत्या करने वाले पुलिस अधिकारी एस आर पी कल्लूरी को गिरफ्तार करने और रमण सिंह के इस्तीफे की मांग की गई l
धरना पश्चात महामहिम राष्ट्रपति के नाम कार्यवाही की मांग को लेकर राज्यपाल के द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया l मंच से जुड़े जनसंगठनो और राजनितिक दलों ने एक स्वर में कहा की आज बस्तर के अन्दर माओवादी उन्मूलन के नाम पर निर्दोष आदिवासियों का दमन और मानवाधिकारो का क्रूरतापूर्वक हनन हो रहा हैं l आदिवासियों को फर्जी मुठभेड़ो में मारा जा रहा हैं, महिलाओ के साथ सुरक्षाबलो के द्वारा बलात्कार की घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा हैं l यह सब केंद्र और राज्य सरकार के इशारे पर बस्तर की अमूल्य प्राकृतिक संसाधनों की कार्पोरेट लूट का रास्ता तैयार करने के लिए किया जा रहा हैं l
पिछले दिनों माननीय सुप्रीम कोर्ट को सोंपी गई सीबीआई की रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया की बस्तर के तीन गाँव मोरपल्ली, तिम्मापुर और ताड़मेटला के 252 घरों को एसआरपी कल्लूरी के आदेश पर सुरक्षा बालों के द्वारा जला दिए गए, महिलाओ के साथ बलात्कार किये गए l ऐसे पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार करने के बजाये भाजपा सरकार उसे संरक्षण प्रदान कर रही हैं, यही कारण हैं की राज्योत्सव के दोरान वह अधिकारी देश के प्रधानमंत्री के स्वागत की पहली पंक्ति में हैं और उसके साथ फोटो खिचवाई जा रही हैं l
यह घटना साफ तोर पर दर्शाती हैं की बस्तर के आदिवासियों का दमन भाजपा सरकार के इशारे पर किया जा रहा हैं l
धरना को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष जनक लाल ठाकुर ने कहाः की जो प्रधानमंत्री अपराधियों को संरक्षण प्रदान करे हम ऐसे प्रधानमंत्री को नहीं मानते l यह सरकार मजदूर, किसान, आदिवासी और दलितों के अधिकारों को कुचल रही हैं किसानो से उनकी जमीनों को छीन कर कार्पोरेट को दे रही हैं l बस्तर के आदिवासियों की जमीन को छीनने के लिए उनका दमन किया जा रहा हैं l
मार्क्सवादी कमुनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव संजय पराते ने कहा कि संघी गिरोह पुरे देश में आम जनता के अधिकारों पर हमले कर रहे हैं l बस्तर में भी मोदी-रमन -कल्लूरी त्रिगुट आदिवासियों की हत्याए करवा रहा हैं, आम जनता की सम्पति को कार्पोरेट को सोंप रही हैं ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का हक़ नहीं हैं l
किसान सभा के नंदकुमार कश्यप ने कहा की मानवाधिकार और राजनेतिक कार्यकर्त्ताओं का पुतला जलवाने वाली इस भाजपा सरकार का लोकतंत्र और संविधान में भरोसा ही नहीं हैं, यह सरकार नागरिक अधिकारों को कुचलने में विश्वास रखती हैं l
सीपीआईएम्एल (रेड स्टार) के राज्य सचिव शोरा यादव ने आरोप लागते हुए कहा की छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासियों और किसानो की लाशों पर राज्योत्सव मना रही हैं l
बस्तर पत्रकार संयुक्त संघर्ष समिति के कमल शुक्ला ने कहा की बस्तर में सुरक्षा बल गैरकानूनी खनन करने वाली कंपनियों को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं, और निर्दोष आदिवासियों को मार रहे है, उन्होंने कहा की बस्तर में खनिजो की लुट का खेल चल रहा हैं l
धरना को कामरेड विजेंद्र तिवारी, रमाकांत बंजारे, एस आर नेताम, कलादास डहरिया, मृदुल सेन गुप्ता, गोल्डी जार्ज, सुधा भारद्वाज आदि ने संबोधित किया l
धरना में छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा (मजदुर कार्यकर्त्ता समिति) मार्क्सवादी कमुनिस्ट पार्टी, भारतीय कमुनिस्ट पार्टी (ML) रेडस्टार, भारतीय कमुनिस्ट पार्टी (ML) लिबरेसन, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, आदिवासी कल्याण संस्थान, छत्तीसगढ़ बचाओ आन्दोलन, जिला किसान संघर्ष समिति, राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ क्रिस्चियन फ़ेलोशिप, दलित मुक्ति मोर्चा, पी यु सी एल छत्तीसगढ़, बस्तर पत्रकार संयुक्त संघर्ष समिति, छत्तीसगढ़ किसान सभा, आदि संगठन शामिल हुए
****
... रमन सिंह इस्तीफा दो ..
बस्तर बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति
***
आज 3 नवम्बर 2016 बस्तर बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बुढा तालाब, रायपुर में धरना देकर आदिवासियों का दमन करने वाले, लोकतंत्र की हत्या करने वाले पुलिस अधिकारी एस आर पी कल्लूरी को गिरफ्तार करने और रमण सिंह के इस्तीफे की मांग की गई l
धरना पश्चात महामहिम राष्ट्रपति के नाम कार्यवाही की मांग को लेकर राज्यपाल के द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया l मंच से जुड़े जनसंगठनो और राजनितिक दलों ने एक स्वर में कहा की आज बस्तर के अन्दर माओवादी उन्मूलन के नाम पर निर्दोष आदिवासियों का दमन और मानवाधिकारो का क्रूरतापूर्वक हनन हो रहा हैं l आदिवासियों को फर्जी मुठभेड़ो में मारा जा रहा हैं, महिलाओ के साथ सुरक्षाबलो के द्वारा बलात्कार की घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा हैं l यह सब केंद्र और राज्य सरकार के इशारे पर बस्तर की अमूल्य प्राकृतिक संसाधनों की कार्पोरेट लूट का रास्ता तैयार करने के लिए किया जा रहा हैं l
पिछले दिनों माननीय सुप्रीम कोर्ट को सोंपी गई सीबीआई की रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया की बस्तर के तीन गाँव मोरपल्ली, तिम्मापुर और ताड़मेटला के 252 घरों को एसआरपी कल्लूरी के आदेश पर सुरक्षा बालों के द्वारा जला दिए गए, महिलाओ के साथ बलात्कार किये गए l ऐसे पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार करने के बजाये भाजपा सरकार उसे संरक्षण प्रदान कर रही हैं, यही कारण हैं की राज्योत्सव के दोरान वह अधिकारी देश के प्रधानमंत्री के स्वागत की पहली पंक्ति में हैं और उसके साथ फोटो खिचवाई जा रही हैं l
यह घटना साफ तोर पर दर्शाती हैं की बस्तर के आदिवासियों का दमन भाजपा सरकार के इशारे पर किया जा रहा हैं l
धरना को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष जनक लाल ठाकुर ने कहाः की जो प्रधानमंत्री अपराधियों को संरक्षण प्रदान करे हम ऐसे प्रधानमंत्री को नहीं मानते l यह सरकार मजदूर, किसान, आदिवासी और दलितों के अधिकारों को कुचल रही हैं किसानो से उनकी जमीनों को छीन कर कार्पोरेट को दे रही हैं l बस्तर के आदिवासियों की जमीन को छीनने के लिए उनका दमन किया जा रहा हैं l
मार्क्सवादी कमुनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव संजय पराते ने कहा कि संघी गिरोह पुरे देश में आम जनता के अधिकारों पर हमले कर रहे हैं l बस्तर में भी मोदी-रमन -कल्लूरी त्रिगुट आदिवासियों की हत्याए करवा रहा हैं, आम जनता की सम्पति को कार्पोरेट को सोंप रही हैं ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का हक़ नहीं हैं l
किसान सभा के नंदकुमार कश्यप ने कहा की मानवाधिकार और राजनेतिक कार्यकर्त्ताओं का पुतला जलवाने वाली इस भाजपा सरकार का लोकतंत्र और संविधान में भरोसा ही नहीं हैं, यह सरकार नागरिक अधिकारों को कुचलने में विश्वास रखती हैं l
सीपीआईएम्एल (रेड स्टार) के राज्य सचिव शोरा यादव ने आरोप लागते हुए कहा की छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासियों और किसानो की लाशों पर राज्योत्सव मना रही हैं l
बस्तर पत्रकार संयुक्त संघर्ष समिति के कमल शुक्ला ने कहा की बस्तर में सुरक्षा बल गैरकानूनी खनन करने वाली कंपनियों को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं, और निर्दोष आदिवासियों को मार रहे है, उन्होंने कहा की बस्तर में खनिजो की लुट का खेल चल रहा हैं l
धरना को कामरेड विजेंद्र तिवारी, रमाकांत बंजारे, एस आर नेताम, कलादास डहरिया, मृदुल सेन गुप्ता, गोल्डी जार्ज, सुधा भारद्वाज आदि ने संबोधित किया l
धरना में छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा (मजदुर कार्यकर्त्ता समिति) मार्क्सवादी कमुनिस्ट पार्टी, भारतीय कमुनिस्ट पार्टी (ML) रेडस्टार, भारतीय कमुनिस्ट पार्टी (ML) लिबरेसन, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, आदिवासी कल्याण संस्थान, छत्तीसगढ़ बचाओ आन्दोलन, जिला किसान संघर्ष समिति, राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ क्रिस्चियन फ़ेलोशिप, दलित मुक्ति मोर्चा, पी यु सी एल छत्तीसगढ़, बस्तर पत्रकार संयुक्त संघर्ष समिति, छत्तीसगढ़ किसान सभा, आदि संगठन शामिल हुए
****
No comments:
Post a Comment