Wednesday, November 2, 2016

आर्थिक नाकेबंदी का दूसरा दिन

** आर्थिक नाकेबंदी का दूसरा दिन

* एक महीने पहले  भी किया था आंदोलन ,कोई & आश्वासन पूरा नहीं किया जिंदल कंपनी ने.
* फिर उतरे सड़क पर ग्रामीण जन.
* लोग डटे हुये है झूठे आश्वासन से नहीं हटेगें.
आन्दोलनकारियों ने कहा है कि बिना समस्या समाधान के नहीं हटेंगे ।
**
आज रायगढ के तमनार  में  गारे पेल्मा   ,v  2,3,  कोल माइंस के लोग जिन्दल की गैरकानूनी भूमि अधिग्रहण और पर्यावरण को ताक में रखकर किये गये गनन और अब कस्टोडियन की एस ई सी एल की बेरूखी से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज दूसरे दिन भी आर्थिक नाकेबंदी को चालू रखा .
और दस गाँव के लोगों ने दिया समर्थन ,डोंगामेडा ,कोडकेल ,लिब्रा ,जांजगीर ,नागामूडा के लोग भी जुड़े आंदोलन में और आर्थिक नाकेबंदी को आगे बढ़ाने की बात की .
श्री धनसिह धुर्वे प्रदेश अध्यक्ष नेशनल आदिवासी पीपुल्स फ्रीडम ने भी धरना स्थल पर आकर संबोधित किया और अपना समर्थन दिया . और राज्यपाल तक आवाज़ पहुचाने की बात कही ,इसके आंदोलनकारियों का मनोबल भी बढा .
धरना स्थल पर तहसीलदार भी पहुचे और चर्चा की लेकिन कुछ भी आश्वासन देने से इंकार कर दिया उन्होंने उच्च आधिकारियों से  बात करने के बाद कुछ कर पाने की बात कहकर चले  गये.उन्होंने यह मी कहा कि में अधिकारियों से चर्चा करने के बाद आकर अपनी बात यहाँ  आकर करेंगे.
लोग डटे हुये है झूठे आश्वासन से नहीं हटेगें.
आन्दोलनकारियों ने कहा है कि बिना समस्या समाधान के नहीं हटेंगे ।
*****

No comments:

Post a Comment