Thursday, December 11, 2014

हमारे शहर में बच्चों को बेचने वाला गिरोह तो सक्रिय नहीं!

हमारे शहर में बच्चों को बेचने वाला गिरोह तो सक्रिय नहीं!

Is human trafficking gang active in city?


Is human trafficking gang active in city?
12/11/2014 8:18:25 AM
भिलाई। खुर्सीपार के एक निजी स्कूल में पढऩे वाली नाबालिग को दो अनजान युवक बहला कर कोलकाता ले जाने के फिराक में थे। वे पावर हाऊस स्टेशन तक लड़की को लेकर वे पहुंच भी गए। वहां घर वालों को न पाकर बच्ची रोने लगी। स्टेशन में जीआरपी व आरपीएफ के जवान तैनात थे।

उनको देखकर बच्ची को ले जाने की कोशिश करने वाले बच्ची को छोड़कर भाग निकले। बच्ची के बैग की तलाशी में स्कूल का पता चला। स्कूल से घर का पता लगा कर आरपीएफ ने बच्ची के सकुशल घर पहुंचाया। स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ के एएसआई एसके दुबे ने बताया कि उन्होंने बच्ची से पूछताछ की तो वह कुछ बोल नहीं पा रही थी। बैग की तलाशी लेने पर कापी में टीचर का नाम था।

यूनिफार्म के बेल्ट में निजी स्कूल का नाम था। स्कूल का नाम देखने के बाद वे बच्ची को लेकर खुर्सीपार स्थित स्कूल पहुंचे। स्कूल में बताया गया कि बच्ची उनके स्कूल की छात्र है। स्कूल से घर का पता लेकर लेकर बच्ची को उनके घर पहुंचाया गया। पूरी घटना जानकर बच्ची के माता पिता सकते में आ गए। उन्होंने आरपीएफ के एएसआई को इसके लिए धन्यवाद दिया।

बच्ची के पिता ने बताया कि उनकी बेटी खुर्सीपार के निजी स्कूल में पढऩे सुबह 11.45 बजे जाती है। सोमवार को भी दोपहर १२ बजे से पहले स्कूल के बाहर पहुंच गई थी। ऐसी घटना के बारे में कभी सोचा नहीं था।उन्होंने अपनी बच्ची से घटना के बारे में पूछा। बच्ची ने बताया कि उसे वेन में बैठाकर दो युवक कोलकाता ले जाने के लिए स्टेशन लेकर आए थे। स्टेशन पहुंचने के बाद वहां घर वाले नहीं दिखे तो मैं घबरा वह जोर जोर से रोने लगी।
आरपीएफ अलर्ट
शहर में बच्चों को बेचने वाला गिरोह सक्रिय होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इस घटना के बाद आरपीएफ भी अलर्ट है। बच्ची भागे युवकों का हुलिया ठीक से नहीं बता पा रही है, फिर भी दोनों युवकों की पतासाजी की जा रही है। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई है।
-

No comments:

Post a Comment