तस्वीरें: रुख़्सत हुए लख़्त-ए-जिगर
- 4 घंटे पहले
पाकिस्तान में पेशावर के आर्मी स्कूल में पाकिस्तानी तालिबान के हमले में बच्चों समेत 140 से ज़्यादा मारे गए.
हमले में मारे गए एक स्कूल टीचर के जनाज़े में शामिल होते लोग. पाकिस्तानी सेना के बचाव अभियान में सात हमलावर भी मारे गए.
हमले में मारे गए एक बच्चे 15 वर्षीय ओसामा ताहिर के परिवार वाले मातम मनाते हुए.
हमले में मारे जाने वालों में कुल 132 बच्चे और स्कूल के नौ कर्मचारी शामिल हैं.
यह पाकिस्तान में हुए सबसे बड़े चरमपंथी हमलों में से एक था. हमले के बाद तहरीक-ए-तालिबान, पाकिस्तान ने बीबीसी को फ़ोन करके इस हमले की ज़िम्मेदारी ली.
हमले में 120 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों को पेशावर के स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
मंगलवार को तालिबानी हमलावर ख़ैबर पख़्तुनख़्वा प्रांत में स्थित सैनिक स्कूल में घुस गए और गोलीबारी करने लगे.
तालिबान ने स्कूल तक जाने वाले रास्ते को बंद करने के लिए एक कार को जला दिया था.
तस्वीर में दिख रहा लड़का उसी जगह के बगल में खड़ा है जहाँ कार जलाई गई थी.
जिस स्कूल पर हमला हुआ था उसके दरवाज़े पर पाकिस्तानी सेना के जवान.
पाकिस्तान सरकार ने हमले में मरने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.
सभी हमलावरों के मारे जाने के बाद स्कूल की छत पर सुरक्षा के लिए तैनात पाकिस्तानी सेना का जवान.
हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए भारत के जालंधर में बच्चों ने मोमबत्तियाँ जलाकर रतजगा करते हुए.
No comments:
Post a Comment