Saturday, December 13, 2014

यूपी से बरामद छत्तीसगढ़ के बंधुवा मजदूर

यूपी से बरामद छत्तीसगढ़ के बंधुवा मजदूर

Tuesday, December 9, 2014
A A

Print Friendly
छत्तीसगढ़ बंधुआ मजदूर
रायपुर | समाचार डेस्क: उत्तरप्रदेश में छत्तीसगढ़ के ईंट मजदूरों को बंधुवा बनाकर रखा गया था.उल्लेखनीय है कि उत्तरप्रदेश की पुलिस ने भदोही से छत्तीसगढ़ के 20 बंधुवा मजदूरों को मुक्त कराया है. इनमें 8 महिलाएं भी शामिल हैं.
उत्तरप्रदेश पुलिस ने रविवार रात को छापा मारकर मुहम्मद नवाज नामक ठेकेदार के ईंट भट्टी से इन 20 छत्तीसगढ़िया बंधुवा मजदूरों को मुक्त कराया.
मुक्त कराये गये सभी बंधुवा मजदूर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के हैं.
पुलिस अधीक्षक विक्रमादित्य सचान ने बताया कि वहां बंधुआ बनाकर रखी गयी 8 महिलाओं, 9 पुरुषों और 3 बच्चों को मुक्त कराया गया.
छापे के वक्त ईंट भट्टे का मालिक मुहम्मद नवाज भाग खड़ा हुआ. उत्तरप्रदेश पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के मजदूरों को दिगर राज्यों के ईंट भट्टे में काम करने के लिये बंधुवा बनाया जा चुका है जिन्हें पुलिस तथा गैर सरकारी संगठनों की मदद से मुक्त कराया गया था.

No comments:

Post a Comment