Sunday, December 28, 2014

बस्तर के आदिवासियों की हिम्मत को सलाम

बस्तर के आदिवासियों की हिम्मत को सलाम


himanshu kumar 

बस्तर के आदिवासियों ने पुलिस दमन और बदमाशी के विरुद्ध बड़ी जीत हासिल करी है .

दिनांक 20 नवम्बर को पुलिस ने गुरबे गांव की आदिवासी महिला के घर में घुस कर उसे उठा लिया .
शुक्रवार को आदिवासियों ने थाने में जाकर उस महिला के बारे में पता लगाया .

पुलिस ने आदिवासियों को कोई जवाब नहीं दिया .
शनिवार को पन्द्रह हज़ार आदिवासी अपना खाना पानी लेकर थाने के सामने डट गए .
पुलिस फिर भी बदमाशी पर अड़ी रही .
सोनी सोरी शनिवार की शाम महिला के परिवार जनों को लेकर सुकमा के पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से मिलने गयी .
दोनों अधिकारियों ने महिला के परिवार और सोनी से मिलने से मना कर दिया .
पन्द्रह हज़ार आदिवासी ठण्ड में थाने के सामने रात भर डटे रहे .
इतवार को भी दिन भर आदिवासी थाने के सामने जमे रहे .
सोनी सोरी ने इतवार को फिर से अधिकारियों से मिलने की कोशिश करी .
कलेक्टर और एसपी उस दिन भी नहीं मिले .
कलेक्टर ने फोन पर सोनी से कहा कि आप अपना आवेदन एसडीएम् को दे कर जाइए .
सोनी ने एसडीएम् को बताया कि आज शाम तक अगर पुलिस ने महिला को आदिवासियों को नहीं सौंपा तो मैं आमरण उपवास शुरू करूंगी .
सोनी के पास एसडीएम का फोन आया कि आप शहर में ही रहिये शायद महिला अब मिल जायेगी.
शाम तक पुलिस ने सोनी को बुला कर महिला को सौंप दिया .
पुलिस ने झूठी कहानी मीडिया में फैलाई कि महिला रोकेल नामके एक गांव में मिली है .
इस पूरी घटना से हमें साफ़ साफ़ दिख रहा है कि सरकार और पुलिस द्वारा आदिवासियों के साथ किस तरह की बदमाशी भरी हरकतें की जा रही हैं .
सरकार चाहती है कि आदिवासियों को इतना डराया जाय कि आदिवासी अपनी ज़मीन चुपचाप उद्योगपतियों को सौंप दे और आदिवासी पुलिस का सामना करने की हिम्मत ही गँवा दे .
लेकिन इस बार आदिवासियों के जवाब से पुलिस ही भागती नज़र आयी है .
बस्तर के आदिवासियों की हिम्मत को सलाम .

No comments:

Post a Comment