बालसंहार: मासूम सिर झुकाए बैठे रहे, आतंकी सिर में गोलियां मारते गए
- bhaskar news
- Dec 17, 2014, 02:51 AM IST
पेशावर/नई दिल्ली. पाकिस्तान के पेशावर में आतंकियों ने सेना के स्कूल में घुसकर 132 बच्चों को गोलियों से भून डाला। अधिकांश बच्चों के सिरों में गोलियां मारी गईं। कुछ के सिर भी काट दिए। हमले में स्कूल के 9 कर्मचारी भी मारे गए। साढ़े छह घंटे की कार्रवाई के बाद सेना ने सभी 7 आतंकियों को मार डाला। घटना के वक्त स्कूल में 1100 से ज्यादा बच्चे थे।
1 of 7
बच्चों को मारने वाला ये वही आतंकी संगठन है, जिसने मलाला के सिर में गोली मारी थी। बुजदिली की पराकाष्ठा लांघते हुए तालिबान ने कहा कि पाक सेना ने हमारे परिवार उजाड़ दिए। सेना के बच्चों पर ये हमला इसलिए किया, ताकि वो जान सकें कि उन्होंने हमें कितना तड़पाया है। पाकिस्तानी इतिहास में किसी भी स्कूल पर हुए इस सबसे बड़े आतंकवादी हमले ने न सिर्फ पाकिस्तान, बल्कि पूरी दुनिया को झकझोर डाला है।
बच्चे को बड़ा करने में 20 साल लगे, उन्होंने 2 सेकंड में मार दिया...
नवाज शरीफ 20-20 गाड़ियों की सुरक्षा में घूमता है और हमारे बच्चे ऐसे कत्ल हो रहे हैं। रसूल का वास्ता आर्मी वालो आ जाओ यार। तुम्हीं संभालो। कोई सुनने वाला है इस पाकिस्तान में? किस बात की लड़ाई लड़ी जा रही है? इन बच्चों ने आखिर क्या बिगाड़ा है? बच्चों को ऐसे कोई मारता है क्या? बस करो न यार। खुदा का वास्ता..
नवाज शरीफ 20-20 गाड़ियों की सुरक्षा में घूमता है और हमारे बच्चे ऐसे कत्ल हो रहे हैं। रसूल का वास्ता आर्मी वालो आ जाओ यार। तुम्हीं संभालो। कोई सुनने वाला है इस पाकिस्तान में? किस बात की लड़ाई लड़ी जा रही है? इन बच्चों ने आखिर क्या बिगाड़ा है? बच्चों को ऐसे कोई मारता है क्या? बस करो न यार। खुदा का वास्ता..
- हमले में मारे गए बच्चे के रिश्तेदार का विलाप
पाक में तख्ता पलट का अंदेशा
पहली बार सैन्य अफसरों के बच्चों को इतने बड़े पैमाने पर निशाना बनाया गया है। पाक चैनलों के मुताबिक सेना बेहद गुस्से में है। वो आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। सरकार से तत्काल एक्शन लेने को कहा है। देरी होने पर तख्ता पलट भी हो सकता है। सेना प्रमुख रहील शरीफ ने पेशावर पहुंचकर इसके संकेत दे दिए हैं। हालांकि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि ऑपरेशन "ज़र्ब-ए-अज़्ब' जारी रहेगा। यानी आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई होती रहेगी।
पहली बार सैन्य अफसरों के बच्चों को इतने बड़े पैमाने पर निशाना बनाया गया है। पाक चैनलों के मुताबिक सेना बेहद गुस्से में है। वो आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। सरकार से तत्काल एक्शन लेने को कहा है। देरी होने पर तख्ता पलट भी हो सकता है। सेना प्रमुख रहील शरीफ ने पेशावर पहुंचकर इसके संकेत दे दिए हैं। हालांकि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि ऑपरेशन "ज़र्ब-ए-अज़्ब' जारी रहेगा। यानी आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई होती रहेगी।
भारत के नौ शहरों में आईबी का अलर्ट जारी
खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, गोवा, इंदौर, जयपुर और कोलकाता जैसे शहरों को अलर्ट जारी किया है।
खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, गोवा, इंदौर, जयपुर और कोलकाता जैसे शहरों को अलर्ट जारी किया है।
मोदी की अपील- आज सभी स्कूलों में दो मिनट का मौन रखें बच्चे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान की घटना पर दुख जताया। साथ ही देश के सभी स्कूलों में बुधवार को दो मिनट का मौन रखने की अपील की। मोदी ने कहा कि सारे मतभेद एक तरफ, इस वक्त पूरा देश पाकिस्तान के साथ है। ताकि पूरे देश से यह संदेश पाकिस्तान को पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान की घटना पर दुख जताया। साथ ही देश के सभी स्कूलों में बुधवार को दो मिनट का मौन रखने की अपील की। मोदी ने कहा कि सारे मतभेद एक तरफ, इस वक्त पूरा देश पाकिस्तान के साथ है। ताकि पूरे देश से यह संदेश पाकिस्तान को पहुंचे।
No comments:
Post a Comment