Friday, November 14, 2014

छापे के एक दिन पहले ही तीन ट्रक दवाइयां कर दी गई नष्ट

छापे के एक दिन पहले ही तीन ट्रक दवाइयां कर दी गई नष्ट

A day before the raid destroyed three trucks were drugs


11/14/2014 4:50:09 AM
बिलासपुर। पुलिस ने गुरूवार को तिफरा औद्योगिक क्षेत्र के कविता फार्मास्यूटिकल्स में छापेमारी की। छापे की खबर पहले ही लीक हो गई थी, जिससे टीम के हाथ कुछ खास नहीं लगा। छापे के एक दिन पहले ही तीन ट्रक दवाई यहां से ले जाई जा चुकी है। फैक्ट्री को सील कर टीम लौट आई है। महिलाओं को जो दवाईयां दी गई थी, उसकी सप्लाई कावो फार्मा ने की थी।
गुरूवार की शाम आईजी के आदेश पर एसपी के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया गया, जिसने कावो फार्मा पर छापा मार कर जांच की। टीम में चकरभाठा टीआई, आईजी कार्यालय टीआई व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। टीम ने फार्मा से दवा बनाने व बेचने का लाइसेंस व दवाओं की सप्लाई का बिल जब्त किया है।
बदतर फैक्ट्री
कविता फार्मास्यूटिकल्स की हालत देखकर पुलिस प्रशासन के अफसर भी चकित रह गए। दवा बनाने वाली इस फैक्ट्री धूल की परतें, गंदगी, जंग लगी मशीनें मिलीं। इस फैक्ट्री का संचालक कानपुर निवासी राजेश खरे है। संचालक ने दवाई बनाने के लिए सन् 1992 में लाइसेंस लिया था।
नहीं पहुंचे ड्रग विभाग के अधिकारी
छापे के दौरान पुलिस पहुंच गई। लेकिन औषधि प्रशासन विभाग से कोई नहीं पहुंचा। इसलिए इस फैक्ट्री से दवाईयां जब्त करने की कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी।
-

No comments:

Post a Comment