Friday, October 17, 2014

रायगढ़ में टीआरएन कंपनी के इशारे पर आदिवासियों की गिरफ़्तारी की छत्तीसगढ़ बचाओ आन्दोलन कड़े शब्दों में निंदा कर उन्हें रिहा करने की मांग करता हे I

रायगढ़ में टीआरएन कंपनी के इशारे पर आदिवासियों की गिरफ़्तारी की छत्तीसगढ़ बचाओ आन्दोलन कड़े शब्दों में निंदा कर उन्हें रिहा करने की मांग करता हे I


रायगढ़ जिले के ग्राम घरघोड़ा के ग्राम भेंगरी और कोकरी के 8 आदिवासियों पर फर्जी 
केश लगाकर उन्हें जेल भेजे जाने की पुलिस कार्यवाही का छत्तीसगढ़ बचाओ आन्दोलन कड़े शब्दों में  निंदा करता एवं उन्हें तुरंत निशर्त रिहा करने की मांग करता हे I उपरोक्त दोनों ग्रामो के 80 आदिवासियों की जमीन को रायगढ़ की टीआरएन कंपनी दुवारा फर्जी तरीके से उन्हें धोखे में रखकर कब्ज़ा कर लिया था I ग्रामीणों ने इसे 170 (ख) का उल्लंघन बताते हुए इसकी शिकायत करते हुए १ सितम्बर को जिला प्रशासन से कार्यवाही की मांग की थी I ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधीश दुवारा जाँच के आदेश भी जारी किये गए थे I ग्रामीणों ने दिनांक १५ अक्टूबर को रायगढ़ में छत्तीसगढ़ बचाओ आन्दोलन के बैनर तले जमीन वापसी की मांग सहित अन्य मुद्दों पर एक दिवसीय धरना दिया था I कम्पनी के इशारे पर घरघोड़ा पुलिस के दुवारा गाँव के ८ लोगो पर कम्पनी के सुरक्षा गार्ड से मारपीट करने का फर्जी केस दर्ज करते हुए १६ तारीख की सुबह ३ बजे ६ लोगो को गिरफ्तार करके उन्हें जेल भेज दिया, जोकि पूर्णता आदिवासियों की आवाज दवाने के लिए उठाया गया कदम हे I
प्रदेश में कंपनियों दुवारा लगातार आदिवासियों की जमीनों पर जबरन कब्ज़ा किया जा रहा हे उन्हें विस्थापित किया जा रहा हे और उसका विरोध करने पर कंपनियों के इशारे पर लोगो पर पुलिसिया कार्यवाही की जा रही हे I आदिवासियों के अधिकारों की सुरक्षा उनके जमीन का संरक्षण की जिम्मेदारी शासन प्रशासन की हे परन्तु प्रशासन ही कंपनियों के आगे बेबस नजर आ रहा हे I रायगढ़ जिले में तो कंपनियों के दुवारा किये जा रहे अवैध खनन व विस्तार, फर्जी जमीन अधिग्रहण तथा पर्यावरण प्रदुषण फेलाने वाले उधोगो के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगो के खिलाफ पुलिस कार्यवाही आम बात होती जा रही हे I छत्तीसगढ़ बचाओ आन्दोलन राज्य सरकार से मांग करता हे, की प्रदेश में कंपनियों के गेरकानूनी कार्यो पर कड़ी कार्यवाही करते हुए प्रभावित आदिवासियों, किसानो, मजदूरों के अधिकारों का संरक्षण करते हुए फर्जी पुलिस कार्यवाही रोकने के लिए कठोर कदम उठाये अन्यथा पूरे प्रदेश में व्यापक जन आन्दोलन शुरू किया जायेगा I                 
भवदीय 

हीरा सिंह मरकाम           आनंद मिश्रा            सी आर बक्शी       नंदकुमार कश्यप        
अखिल गोडवाना महासंघ     किसान नेता         आदिवासी महासभा          किसान सभा     

गणेश कछवाहा    विजय भाई          रमाकांत बंजारे              डिग्री चौहान          
टी यु सी     भारत जन आन्दोलन   छमुमु (मजदूर कार्यकर्त्ता समिति)  क्रन्तिकारी शिक्षक संघ  

डा लाखन सिंह 
पीयूसीएल छत्तीसगढ़ 

आलोक शुक्ला, 
संयोजक ,छत्तीसगढ़ बचाओ आन्दोलन 
संपर्क 9977634040, 

No comments:

Post a Comment