Tuesday, October 4, 2016

पहले देश मे एक तरह के नक्सली होते थे ,

पहले देश मे एक तरह के नक्सली होते थे ,

अब कई प्रकार के नक्सली यहाँ वहाँ पाये जाते हैं ,
पहले सिर्फ बन्दूक लेकर सरकार के खिलाफ लड़ने वालों को नक्सली कहा जाता था ,
अब पाये जाने वाले नक्सलियों की किस्में यह है :
सरकार के खिलाफ लिखने वाले पत्रकार,
पूरी मज़दूरी मांगने वाले मज़दूर,
उद्योगपतियों को ज़मीन देने से इंकार करने वाले किसान ,
भ्रष्टाचार का विरोध करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता,
समान अधिकारों की मांग करने वाली महिलायें ,
सरकार के खिलाफ केस लड़ने वाले वकील ,
पुलिस के जुल्मों के खिलाफ फेसबुक और व्हाट्सएप पर लिखने वाले लोग,
आरटीआई कार्यकर्ता,
सवर्णों के जुल्मों के विरुद्ध आवाज़ उठाने वाले दलित ,
हड़ताल करने वाले सरकारी कर्मचारी,
प्राइवेट कम्पनियों की मज़दूर यूनियनों के कार्यकर्ता ,
छात्र नेता ,
सरकार के खिलाफ फैसला देने वाले जज,
पुरस्कार लौटाने वाले साहित्यकार ,
किसी भी कम्युनिस्ट पार्टी का कार्यकर्ता ,
कोई भी आदिवासी लड़की जिसके साथ पुलिस वाले बलात्कार करना चाहें ,
आदिवासी,
और कोई भी अन्य नागरिक जिसे पुलिस नक्सली घोषित करना चाहे ,
लिस्ट अभी पूरी नहीं हुई है ,
भक्त श्रद्धा अनुसार नाम जोड़ लें ,
*****
हिमांशु कुमार 

No comments:

Post a Comment