सामाजिक बहिष्कार की बढ रही है घटनाएँ
सरकार तुरंत करें हस्तक्षेप
बेलटुकरी में मुंडन न करने पर तेजराम साहू के परिवार का बहिष्कार .
सामाजिक बहिष्कार के खिलाफ सक्षम कानून बनाने का मांग .
***
सामाजिक बहिष्कार की एक और घटना # राजिम बेलटुकरी में एक परिवार का सामाजिक बहिष्कार, ,निंदनीय घटना .
डॉ दिनेश मिश्र ने इस घटना की आलोचना की है और सरकार से तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है.
गरियाबंद के जिले के राजिम थाना के अन्तर्गत ग्राम बेलटुकरी से सामजिक बहिष्कार की एक घटना सामने आई है जिसमे मुंडन न करवाने पर तेजराम साहू और उसके परिवार का समाज प्रमुखों ने सामाजिक बहिष्कार कर दिया है ।
तेजराम साहू ने जानकारी दी है उन्हें व उनके भाइयो को गांव में काम मिलना बंद हो गया है ,उन्हें ,शादी व अंतिम संस्कार तथा अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने पर रोक लगा दी गयी है ,अन्य ग्रामीण भी खुद का सामाजिक बहिष्कार होने के डर के कारण उन परिवारों से बात चीत नहीं करते और न ही लोक व्यवहार रखते है डॉ मिश्र ने कहा सामाजिक बहिष्कार निंदनीय है , और गैरकानूनी है पीड़ितों ने शिकायत भी की है पर अभी तक उन्हें कोई राहत नहीं मिल पायी है।
हम बेलटुकरी जाकर सम्बंधित पक्षों से चर्चा करेंगे ,और ग्रामीणो को समझने का प्रयास करेंगे ।
डॉ मिश्र ने कहा जिला प्रशासन को इस मामले में तुरंत संज्ञान लेकर कार्यवाही करना चाहियेएवं,सरकार को सामाजिक बहिष्कार के विरोध में शीघ्र सक्षम कानून बनाना चाहिए जिससे पीड़ितों को न्याय मिल सके और समाज के नाम पर मनमाने निर्णय लेने वालों पर अंकुश लगे ।
****
डॉ दिनेश मिश्र अध्यक्ष अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति की रिपोर्ट के आधार पर .
***
सरकार तुरंत करें हस्तक्षेप
बेलटुकरी में मुंडन न करने पर तेजराम साहू के परिवार का बहिष्कार .
सामाजिक बहिष्कार के खिलाफ सक्षम कानून बनाने का मांग .
***
सामाजिक बहिष्कार की एक और घटना # राजिम बेलटुकरी में एक परिवार का सामाजिक बहिष्कार, ,निंदनीय घटना .
डॉ दिनेश मिश्र ने इस घटना की आलोचना की है और सरकार से तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है.
गरियाबंद के जिले के राजिम थाना के अन्तर्गत ग्राम बेलटुकरी से सामजिक बहिष्कार की एक घटना सामने आई है जिसमे मुंडन न करवाने पर तेजराम साहू और उसके परिवार का समाज प्रमुखों ने सामाजिक बहिष्कार कर दिया है ।
तेजराम साहू ने जानकारी दी है उन्हें व उनके भाइयो को गांव में काम मिलना बंद हो गया है ,उन्हें ,शादी व अंतिम संस्कार तथा अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने पर रोक लगा दी गयी है ,अन्य ग्रामीण भी खुद का सामाजिक बहिष्कार होने के डर के कारण उन परिवारों से बात चीत नहीं करते और न ही लोक व्यवहार रखते है डॉ मिश्र ने कहा सामाजिक बहिष्कार निंदनीय है , और गैरकानूनी है पीड़ितों ने शिकायत भी की है पर अभी तक उन्हें कोई राहत नहीं मिल पायी है।
हम बेलटुकरी जाकर सम्बंधित पक्षों से चर्चा करेंगे ,और ग्रामीणो को समझने का प्रयास करेंगे ।
डॉ मिश्र ने कहा जिला प्रशासन को इस मामले में तुरंत संज्ञान लेकर कार्यवाही करना चाहियेएवं,सरकार को सामाजिक बहिष्कार के विरोध में शीघ्र सक्षम कानून बनाना चाहिए जिससे पीड़ितों को न्याय मिल सके और समाज के नाम पर मनमाने निर्णय लेने वालों पर अंकुश लगे ।
****
डॉ दिनेश मिश्र अध्यक्ष अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति की रिपोर्ट के आधार पर .
***
sahoo samaaj mein Mundan hona aikshik hai Aniwarya nahi...
ReplyDeleteisliye hum kisi ko bhi Mundan karane ke liye badhya nahi kar sakte hain.