Monday, October 3, 2016

आजाद हिंद फौज के कर्नल सहगल का स्मारक टूटा !!!

 **  आजाद हिंद फौज के कर्नल सहगल का स्मारक टूटा !!!



.
** लाल किले से आई आवाज !!!
ढिल्लन, सहगल ,शाहनवाज !!!
*******
.
जी हां ,यह वही सहगल है कर्नल स्वर्गीय श्री प्रेम कुमार सहगल जी , जिन्हें दिल्ली के लाल किले से सन 1945 में अंग्रेजों द्वारा दी गई फांसी की सजा से सारा देश में आक्रोष फैल गया था | तब देश के शीर्षस्थ वकीलों ने केस लड़ कर इन तीनों वीर स्वतंत्रता सेनानियों को बरी कराया था |
.
 अब कानपुर में सिविल लाइंस में, ऐतिहासिक नानाराव पार्क के बगल में स्थित कर्नल पी के सहगल पार्क में लगे स्मारक को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया है यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा लगता है |
.
 अभी कुछ दिनों पूर्व 31 जुलाई 2016 को राष्ट्रीय आंदोलन फ्रंट के साथ हम सभी ने जिसमें सौरभ बाजपेई, शाह आलम ,राहुल इंकलाब, प्रताप साहनी ,आदर्श बाजपेई ,क्रांति कुमार कटियार ,कुमुद साहनी ,मयंक चक्रवर्ती आदि सैकड़ों साथियों के साथ "आजाद संदेश यात्रा " का समापन कर्नल पी के सहगल पार्क में किया था | यह पी के सहगल पार्क दिनांक 27 जनवरी 1996 को राज्यपाल महामहिम मोतीलाल बोरा द्वारा कानपुर की मेयर श्रीमती सरला सिंह की उपस्थिति में किया गया था |
.
 स्वतंत्रता सेनानी पीके सहगल जी आजाद हिंद फौज की कैप्टन रहीं पद्मभूषण डॉ. लक्ष्मी सहगल के पति है स्मारक तोड़े जाने को लेकर इनकी पुत्री ,कानपुर से पूर्व सांसद श्रीमती सुभाषनी सहगल ने विरोध जताया है |
.
 हम सब इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करते हुए और प्रशासन से असामाजिक तत्वों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई करके उनकी गिरफ्तारी की मांग करते हैं |
.
 प्रस्तुति ~~~ डॉ. सुमन बाला कटियार

No comments:

Post a Comment