भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की प्रदेशस्तरीय बैठक
सोनकूराम कश्यप के हत्यारों को सजा दिलाने के लिये काम करेंगें छात्र
****
रायपुर/ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की प्रदेश स्तरीय बैठक प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन में हुआ।
बैठक की शुरुवात में बस्तर संभाग के आदिवासी छात्र सोनकूराम कश्यप एवं बिरजू को पुलिस द्वारा नक्सली बताकर हत्या कर दी गई जिसका प्रदेश भर से आये छात्र नेताओ ने निंदा की एवं श्रध्दांजलि दी। छात्रों के हत्यारों को सजा दिलाने के लिये एनएसयूआई आंदोलन करेगी ।
राज्य भर से आये छात्र नेताओ को सम्बोधित करते हुये प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने जांजगीर चापा के मुलमुला थाने में हुई पुलिस पिटाई से सतनामी युवक सतीश नवरंगे की मौत के विरोध राज्य सरकार के खिलाफ जेल भरो आंदोलन में एनएसयूआई और मोर्चा संगठनों की सक्रिय भूमिका को सराहा।भूपेश बघेल ने राज्य की शिक्षण संस्थाओ में आरएसएस की दखल का पुरजोर विरोध करने,18 साल के युवाओ का मतदाता सूची में नाम जोड़ने,सोशल मिडिया में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने,राज्य के निजी स्कुल कालेजो के मनमानी फ़ीस का विरोध करने,राज्य में फ़ीस स्ट्रक्चर तय करने सरकार पर दबाव बनाने आंदोलन करने,गरीब छात्रो को ज्यादा से ज्यादा छात्रवृति का लाभ दिलाने कार्य करने का निर्देश दिया।
कार्य्रकम में प्रदेश मिडिया चेयरमेन ज्ञानेश शर्मा,शहर अध्यक्ष विकास उपाध्याय, राष्ट्रीय महासचिव एनएसयूआई निखिल द्विवेदी,एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा,भावेश शुक्ला, अमितेश रॉय,विधि नामदेव,राजीव गुप्ता,कृतिका पाण्डेय,गुलजेब अहमद,कोमल अग्रवाल,शेख सद्दाम,नीलमणि वैष्णव,शशिकांत ब्ररोडे,अमित शर्मा,अदित सिंह,तनमीत होरा, सुनील यादव,लक्षमण कड़की,पीताम्बर नाथ,एवं प्रदेश जिला एवं विधानसभा स्तर के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
भवदीय
आकाश शर्मा
प्रदेश अध्यक्
*****
No comments:
Post a Comment