Monday, October 31, 2016

अरविन्द के जरीवाला ने भोपाल एनकाउंटर पर उठाये सवाल

अरविन्द केजरीवाल ने भोपाल एनकाउंटर पर सवाल उठाये.

  • 8 घंटे पहले
भोपाल सेंट्रल जेलImage copyrightMP POLICE
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में भोपाल में हुए एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं.
सोमवार को मध्य प्रदेश पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन सिमी के आठ विचाराधीन क़ैदियों के जेल से फ़रार होने और फिर बाद में एनकाउंटर में उनकी मौत का दावा किया है.
मध्य प्रदेश पुलिस का ये दावा कई तरह के सवाल में घिर गया है.
सोमवार देर शाम अरविंद केजरीवाल ने इस एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इस बारे में एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं.
केजरीवाल ट्वीटImage copyrightTWITTER
ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा, "ये मोदी राज है. फ़र्ज़ी एनकाउंटर. फ़र्ज़ी मामले, रोहित वेमुला, केजी बंसल, ग़ायब नजीब, दलितों पर अत्याचार, एबीवीपी की गुंडागर्दी, आरएसएस, गौरक्षक."
एक और ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने भोपाल के एक स्थानीय पत्रकार का एनकाउंटर पर सवाल उठाता फ़ेसबुक पोस्ट भी शेयर किया है.
पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी का एक ट्वीट भी रिट्वीट किया है उन्होंने लिखा है, "सिमी के आतंकवादी बताए जा रहे विचाराधीन क़ैदियों के एनकाउंटर की कहानी उतनी ही यक़ीन करने लायक है जितना गुजरात का विकास मॉडल."
केजरीवाल ने पत्रकार राजदीप सरदेसाई को भी रिट्वीट किया.
राजदीप ने लिखा है, "क्या भोपाल एनकाउंटर पर सवाल उठाना किसी को राष्ट्रविरोधी बना देता है? मैं तो समझता हूं कि सवाल उठाना हमारे महान लोकतंत्र की ख़ूबी है. नहीं?"
केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी नेता अंकित लाल का भी एक ट्वीट रीट्वीट किया है.
कुमार विश्वास का ट्वीटImage copyrightTWITTER
इसमें उन्होंने लिखा है, "तो अब विचाराधीन क़ैदियों का क़त्ल करना जायज़ है? न सुनवाई, न मुक़दमा, न जज न सज़ा. गुजरात मॉडल मध्यप्रदेश पहुँच गया है."
अरविंद केजरीवाल ने शिरीष कुंदेर का मध्यप्रेदश एनकाउंट पर तंज करता ट्वीट भी रिट्वीट किया है.
कुंदेर ने लिखा है, "मुख्य न्यायाधीश ठाकुर ने जजों की कमी की शिकायत की. मध्य प्रदेश पुलिस ने तुरंत आठ लंबित मामले निपटा दिए. मध्य प्रदेश पुलिस की इस कार्रवाई पर गर्व है."
सिमी के कथित सदस्यImage copyrightMP POLICE
Image captionकथित मुठभेड़ में मारे गए आठ विचाराधीन क़ैदी
अरविंद केजरीवाल ने आप नेता कुमार विश्वास का एक ट्वीट भी शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा है, "जिस की सत्ता है वो "देश" है, बाक़ी जो भी बोले-सवाल करे,न्याय माँगे वो "देशद्रोही" है. जो इस नई लोकतांत्रिक व्याख्या से सहमत न हो वो पाक चला जाए."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़े

No comments:

Post a Comment