गंभीर समाचार
हजारीबाग के बडकागांव एनटीपीसी पावरप्लांट मे आंदोलनकारियों पर पुलिस फायरिंग पांच ग्रमीणों की मौत ;ज्यादा मरने की आशंका .
****
अभी अभी झारखण्ड से जेवियर के माध्यम से खबर मिली हैी हजारीबाग के बडकागांव एनटीपीसी पावरप्लांट के सामने दो महीने से संघर्ष चल रहा था ,अभी अभी पुलिस ने आंदोलनकारियों पर फायरिंग किया है ,जिसमें करीब
चार लोगों की मौत हुई है ,आशंका है कि मौते उससॆ कहीं ज्यादा हुई है ,उनको आशंका है कि 12 ,लोगों की मौत हुई है,पुलिस लाशों को छुपा रही है .
कांग्रेस की महिला विधायक भी आंदोलन में साथ दे रही थी.
एक टीवी चैनल ने क्षणिक समाचार में कहा है कि आंदोलनकारियों पर पुलिस ने फायरिंग किया है उसमें एक मौत हुई है .
पिछली साल भी हजारीबाग एनटीपीसी में आंदोलनकारीयों पर पुलिस फायरिंग म तीन ें ग्रामीणों की मौत हुईं थी.
बहुत ही चिंताजनक समाचार है ,किसी के पास कोई पुख्ता जानकारी हो तो बतायें और पता लगाइये.
हिमांशु कुमार ने लिखा
मोदी ने कहा एक महीने मे काम शुरू हो जाना चाहिये ,
आज जाकर पुलिस ने पांच सत्याग्रहियों को गोली से उड़ा दिया ,
सुबह दस बजे तक गोलियां चल रही थीं ,
लाशें ज़्यादा भी हो सकती हैं ,
इस इलाके के ग्यारह लाख लोग बेघर हो जायेंगे ,
ये तीन फसली इलाका है ,
करीब तीन सौ करोड़ की फसल पैदा होती है,
साढ़े बारह सौ हेक्टेयर जंगल तबाह हो जायेगा,
गांव वाले कई दिन से कफन सत्याग्रह चला रहे हैं ,
आज सुबह चार बजे पुलिस ने सत्याग्रहियों पर गोली चला दी,
पांच लोग मारे जा चुके हैं ,
पच्चीस लोग घायल हैं ,
सत्याग्रही ज्यादातर महिलाये हैं ,
पुलिस ने औरतों के बाल पकड़ कर पीटा है ,
घटना झारखण्ड के हजारीबाग जिले की है ၊
सरकार यहाँ कोयले की माइनिंग करना चाहती है ၊
****
हजारीबाग के बडकागांव एनटीपीसी पावरप्लांट मे आंदोलनकारियों पर पुलिस फायरिंग पांच ग्रमीणों की मौत ;ज्यादा मरने की आशंका .
****
अभी अभी झारखण्ड से जेवियर के माध्यम से खबर मिली हैी हजारीबाग के बडकागांव एनटीपीसी पावरप्लांट के सामने दो महीने से संघर्ष चल रहा था ,अभी अभी पुलिस ने आंदोलनकारियों पर फायरिंग किया है ,जिसमें करीब
चार लोगों की मौत हुई है ,आशंका है कि मौते उससॆ कहीं ज्यादा हुई है ,उनको आशंका है कि 12 ,लोगों की मौत हुई है,पुलिस लाशों को छुपा रही है .
कांग्रेस की महिला विधायक भी आंदोलन में साथ दे रही थी.
एक टीवी चैनल ने क्षणिक समाचार में कहा है कि आंदोलनकारियों पर पुलिस ने फायरिंग किया है उसमें एक मौत हुई है .
पिछली साल भी हजारीबाग एनटीपीसी में आंदोलनकारीयों पर पुलिस फायरिंग म तीन ें ग्रामीणों की मौत हुईं थी.
बहुत ही चिंताजनक समाचार है ,किसी के पास कोई पुख्ता जानकारी हो तो बतायें और पता लगाइये.
हिमांशु कुमार ने लिखा
मोदी ने कहा एक महीने मे काम शुरू हो जाना चाहिये ,
आज जाकर पुलिस ने पांच सत्याग्रहियों को गोली से उड़ा दिया ,
सुबह दस बजे तक गोलियां चल रही थीं ,
लाशें ज़्यादा भी हो सकती हैं ,
इस इलाके के ग्यारह लाख लोग बेघर हो जायेंगे ,
ये तीन फसली इलाका है ,
करीब तीन सौ करोड़ की फसल पैदा होती है,
साढ़े बारह सौ हेक्टेयर जंगल तबाह हो जायेगा,
गांव वाले कई दिन से कफन सत्याग्रह चला रहे हैं ,
आज सुबह चार बजे पुलिस ने सत्याग्रहियों पर गोली चला दी,
पांच लोग मारे जा चुके हैं ,
पच्चीस लोग घायल हैं ,
सत्याग्रही ज्यादातर महिलाये हैं ,
पुलिस ने औरतों के बाल पकड़ कर पीटा है ,
घटना झारखण्ड के हजारीबाग जिले की है ၊
सरकार यहाँ कोयले की माइनिंग करना चाहती है ၊
****
No comments:
Post a Comment