Wednesday, April 5, 2017

बस्तर में फिर एक बार आग लगाने के लिये अग्नि शुरू . कल्लूरी आई जी नहीं बने तो उनके गुर्गो उत्पात के लिये हुए एकत्रित . ** पुलिस रिपोर्ट * शहर के गणमान्य नागरिकों ने लिया अग्नि के पुनर्गठन का निर्णय ** रामनवमी के पावन अवसर पर बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन जगदलपुर में नक्सल विरोधी आंदोलनों में बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाने वाले शहर के गणमान्य नागरिकों की आवश्यक बैठक आहूत हुई ! बैठक में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी,बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ऋषि हेमाणी,बस्तर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष इंजीनियरएन.आर.प्राशर, अग्नि के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक आनंद मोहन मिश्र,सर्वधर्म समाज के अध्यक्ष रत्नेश बेंजामिन,नगर पालिक निगम जगदलपुर के पार्षद कौशिक शुक्ल,पार्षद लक्ष्मी कश्यप,संजय बाजार लघु व्यवसायी संघ के अध्यक्ष पंकज सिंघल, कलार समाज के संभागीय अध्यक्ष के एस दीवान,इलियास ढेबर आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अग्नि के पुनर्गठन की आवश्यकता पर बल दिया !उनकी इस विचार का समर्थन करते हुए 5 अप्रैल की शाम आयोजित बैठक में उपस्थित अधिवक्ता बी एन शर्मा,अधिवक्ता प्रीतम कौर,गाजिया अंजुम,रीना सरकार,अर्चना सिंह,मीनू सिंह,राकेश कुमार,रवि जोशी,महबूब खान,प्रशांत सरदार,मोबिन रजा,अलीम खान,कृष्णा,नागराज नायडू,राहिल नागवानी,रवि प्रकाश जायसवाल, उमाशंकर झा,संपत झा, सुब्बाराव आदि ने सर्वसम्मत निर्णय लेते हुए अग्नि के पुनर्गठन की घोषणा की ! अग्नि के पुनर्गठन की घोषणा के साथ ही बैठक में यह निर्णय लिया गया कि,आगामी समय में बहुत जल्द पूर्व की ही भांति प्रथम चरण में पूरे संभाग के सभी जिलों के लोगों को अग्नि संस्था से जोड़ा जाएगा ! ठीक इसी तरह द्वितीय चरण में शेष छत्तीसगढ़ और दिगर राज्यों के नक्सलवाद, आतंकवाद विरोधी साथियों को अग्नि संस्था में शामिल किया जाएगा !!!! **

बस्तर में फिर एक बार आग लगाने के लिये अग्नि शुरू .
कल्लूरी आई जी नहीं बने तो उनके गुर्गो  उत्पात के लिये हुए एकत्रित .
**
पुलिस रिपोर्ट
*


शहर के गणमान्य नागरिकों ने लिया अग्नि के पुनर्गठन का निर्णय
**

रामनवमी के पावन अवसर पर बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन जगदलपुर में नक्सल विरोधी आंदोलनों में बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाने वाले शहर के गणमान्य नागरिकों की आवश्यक बैठक आहूत हुई ! बैठक में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी,बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ऋषि हेमाणी,बस्तर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष इंजीनियरएन.आर.प्राशर,
अग्नि के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक आनंद मोहन मिश्र,सर्वधर्म समाज के अध्यक्ष रत्नेश बेंजामिन,नगर पालिक निगम जगदलपुर के पार्षद कौशिक शुक्ल,पार्षद लक्ष्मी कश्यप,संजय बाजार लघु व्यवसायी संघ के अध्यक्ष पंकज सिंघल,
कलार समाज के संभागीय अध्यक्ष के एस दीवान,इलियास ढेबर आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अग्नि के पुनर्गठन की आवश्यकता पर बल दिया !उनकी इस विचार का समर्थन करते हुए 5 अप्रैल की शाम आयोजित बैठक में उपस्थित अधिवक्ता बी एन शर्मा,अधिवक्ता प्रीतम कौर,गाजिया अंजुम,रीना सरकार,अर्चना सिंह,मीनू सिंह,राकेश कुमार,रवि जोशी,महबूब खान,प्रशांत सरदार,मोबिन रजा,अलीम खान,कृष्णा,नागराज नायडू,राहिल नागवानी,रवि प्रकाश जायसवाल,
उमाशंकर झा,संपत झा,
सुब्बाराव आदि ने सर्वसम्मत निर्णय लेते हुए अग्नि के पुनर्गठन की घोषणा की !
अग्नि के पुनर्गठन की घोषणा के साथ ही बैठक में यह निर्णय लिया गया कि,आगामी समय में बहुत जल्द पूर्व की ही भांति प्रथम चरण में पूरे संभाग के सभी जिलों के लोगों को अग्नि संस्था से जोड़ा जाएगा ! ठीक इसी तरह द्वितीय चरण में शेष छत्तीसगढ़ और दिगर  राज्यों के नक्सलवाद,
आतंकवाद विरोधी साथियों को अग्नि संस्था में शामिल किया जाएगा !!!!
**

No comments:

Post a Comment