Thursday, March 2, 2017

मानवाधिकार वालों को कुचल देना चाहिये-एसपी

मानवाधिकार वालों को कुचल देना चाहिये-एसपी


 March 3, 2017
cgkhabar

जगदलपुर | संवाददाता: सुकमा ज़िले के एसपी आईके एलेसेला ने मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को कुचल देने की बात कही है.
उन्होंने जगदलपुर में एक मोटर कंपनी के निजी समारोह में सार्वजनिक तौर पर भाषण देते हुये कहा कि मानवाधिकार कार्यकर्ता ईशा खंडेलवाल और शालिनी गेरा जैसों को इन नये बड़े वाहनों से सड़क पर कुचल देना चाहिये.

बस्तर के पूर्व आईजी शिवराम प्रसाद कल्लुरी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे, जबकि बस्तर के एसपी आरएन दाश विशिष्ट अतिथि के तौर पर इस कार्यक्रम में उपस्थित थे.

एक मोटर कंपनी की एजेंसी की शुरुवात के अवसर पर आयोजित समारोह में सुकमा ज़िले के एसपी आईके एलेसेला ने कहा कि बस्तर में इस तरह की गाड़ियों के लिये सड़कें नहीं हैं. जनता ने साथ दिया तो दिसंबर तक कोंटा तक सड़कें बन जायेंगी.

उन्होंने मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को माओवादी समर्थक बताते हुये कहा कि उन्हें आधुनिक तकनीकों वाली वाहनों के नीचे सड़कों पर कुचल देना चाहिये. उन्होंने कहा कि लोग पालतु कुत्ते-बिल्ली को लेकर घूमते हुये पुलिस पर आरोप लगाते हैं.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवराम प्रसाद कल्लुरी ने माओवादियों के ख़िलाफ चलाये जा रहे अभियान और विकास के मुद्दे पर कहा कि बस्तर में शांति स्थापना के लिये हरसंभव कोशिश जारी रहनी चाहिये.

**

No comments:

Post a Comment