Monday, February 2, 2015

मोदी के पास अक्ल नहीं: राजेंद्र सिंह

मोदी के पास अक्ल नहीं: राजेंद्र सिंह

पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही गंगा को लेकर बड़े बड़े सपने सजा रखे हों लेकिन इसके लिए काम करने वाले पर्यावरणविदों ने पीएम के इस सपने को तोड़ने का मन बना लिया है. मैग्सेसे अवॉर्ड विजेता और जलपुरुष के नाम से मशहूर राजेंद्र सिंह ने मोदी के गंगा प्रोजेक्ट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजेंद्र सिंह ने पीएम मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उसके पास अक्ल नहीं है और वो गंगा की हत्या करने आया है.मोदी के गंगा नेविगेशन प्रोजेक्ट के लिए बैराज के डीपीआर काम शुरू होते ही पर्यावरणविदों ने मोदी को निशाने लेना शुरू कर दिया है. राजेंद्र सिंह ने कहा कि मोदी के इस प्रोजेक्ट के खिलाफ बिहार ही उनकी कर्मभूमि होगी, जहां से जीते जी वो इस प्रोजेक्ट को शुरू ही नहीं होने देंगें. राजेंद्र सिंह ने कहा कि हल्दिया से इलाहाबाद तक 10 बड़े बैराज के लिए डीपीआर का काम शुरू हो चुका है, जो गंगा की अविरलता को खत्म कर इसे झील और तालाब में तब्दील कर देगी. ऐसे में उनका आंदोलन बिहार से शुरू होगा.
राजेंद्र सिंह ने कहा कि बिहार में गंगा किनारे बसे इलाकों में इसके खिलाफ बड़े आंदोलन की शुरुआत हो चुकी है और उनके जीते जी इसे बनने नहीं दिया जाएगा. राजेंद्र सिंह मोदी के खिलाफ इतने गुस्से में हैं कि वो प्रधानमंत्री के खिलाफ बोलते-बोलते भाषा की मर्यादा तक भुला बैठे. उनके साथ समाजवादी नेता रामविहारी सिंह और केदारनाथ पांडे भी इस मुहिम से जुड़ गए हैं.
राजेंद्र सिंह ने कहा, 'हम गंगा पर अब किसी और बांध और बैराज का विरोध करते हैं, वो अपने मैनीफेस्टो के वादों का सम्मान करें. अगर वो सम्मान नहीं करते तो हम उसका सम्मान जबरदस्ती करवाएंगे. जब तक हम जिंदा है हम कोई बैराज नहीं बनने देंगे. गंगा के दोनों ओर के लोगों ने इसके विरोध करने का मन बना लिया.'
गुस्से में राजेंद्र सिंह बोले, 'हम दावे के साथ कहते हैं मोदी जी हमारे जीते जी कोई बैराज नहीं बनेगा. क्योंकि गंगा हमारी मां है हम मां को टुकड़ो के रूप में नहीं देख सकते. मां मां की तरह बहनी चाहिए. ये बैराज जो मां का शरीर काट कर तलाब में, झीलों में बदलने की साजिश है. अरे वो मोदी सिर्फ बोलता है कि मैं गंगा का बेटा हूं उसने आजतक किसी को नहीं पूछा. हम गंगा पर पिछले 20 साल से काम कर रहे हैं उसको अक्ल ही नहीं है कि गंगा पर काम करने वाले को बुलाना चाहिए पूछना चाहिए. वो प्रधानमंत्री बन गया पर वो केवल गंगा के कारण चुनाव जीतकर आया है, वो गंगा की हत्या करवाएगा चुनाव जीतकर.'
राजेंद्र सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, 'मैं किसी अदालत में नहीं जाऊंगा और जनता से कहूंगा कि जिस मोदी को तुमने इतने वोटों से जिताया है वो देश को कैसे धोखा दे रहा है.'

No comments:

Post a Comment