Saturday, August 20, 2016

IG कल्लूरी की दास्तान: नक्सलियों के लिए 'काल' बना देश का ये लाल!

मुकेश कुमार |  | नई दिल्ली

देश की बागडोर असल मायने में अफसरों के हाथ में होती है. यदि नौकरशाही दुरुस्त हो तो कानून-व्यवस्था चाकचौबंद रहती है. भ्रष्टाचार का दीमक नौकरशाही को खोखला किए जा रहा है, लेकिन कुछ अफसर ऐसे भी हैं, जिनके कारनामे आज मिसाल के तौर पर पेश किए जाते हैं. aajtak.in ऐसे ही अफसरों पर एक सीरीज पेश कर रहा है. इस कड़ी में आज पेश है बस्तर में नक्सलियों के लिए कॉल बन चुके IPS अफसर एस.आर.पी. कल्लूरी की कहानी, जिनसे खौफ खाते हैं देश के भीतर छुपे दुश्मन.

IPS अफसर SRP कल्लूरी की कहानी
छत्तीसगढ़ के बस्तर में बार-बार मुठभेड़ कराकर नक्सलियों का खात्मा और आत्मसमर्पण करा रहे आईजी एस.आर.पी. कल्लूरी इनदिनों सुर्खियों में हैं. उन पर अब नया खतरा मंडरा रहा है. नक्सलियों ने एक खुला पत्र जारी कर एसआरपी कल्लूरी को मारने सुपारी देने का ऐलान किया है.नक्सलियों से मिले सामान की तलाशी के दौरान मिले पत्र में बताया गया है कि आईजी कल्लूरी नक्सलियों का सबसे बड़ा दुश्मन है. यदि वह मार दिया जाता है तो आत्मसमर्पण की नीति बंद हो जाएगी. एरिया कमेटी मेम्बर वर्गिश ने यह पत्र जगदीश नाम के अपने एक बड़े लीडर को लिखा है.मार्च महीने की तारीख वाले इस पत्र में इलाके में नक्सलवाद को बचाने के लिए आईजी का खात्मा जरूरी बताया गया है. इससे पहले भी आईजी कल्लूरी को मारने, फासीवादियों को मारने और ऑपरेशन ग्रीन हंट बंद करने की धमकी वाले सैकड़ों पर्चे और बैनर बरामद हुए हैं.बस्तर रेंज में पिछले दो वर्षों से तैनात आईजी कल्लूरी ने बस्तर में कई नक्सल विरोधी अभियान चलाए हैं. इसकी वजह से नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. कल्लूरी के बारे में बताया जाता है कि वे बेहद सक्रिय अधिकारी हैं. नक्सल विरोधी अभियानों में रात-रात भर पैदल चलकर हिस्सेदारी करते हैं.बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कल्लूरी ललाट पर बड़ा-सा टीका लगाने के साथ ही कई बार भरी गर्मी में गरम टोपी पहनते हैं. उनके बारे में कहा जाता है कि वे जुनूनी हैं. किसी के बारे में अपनी पसंद-नापसंद खुलकर व्यक्त करते हैं. वे अपने उच्च अधिकारियों की कम सुनते हैं. सीधे नेताओं से ही बात करते हैं.कल्लूरी उस समय चर्चा में आए थे जब उनके खिलाफ रेप का आरोप लगा था. लेदा नाम की एक महिला ने यह आरोप लगाया था कि कल्लूरी ने उनके नक्सली पति रमेश नगेसिया को आत्मसमर्पण करने के लिए बुलाया लेकिन उसे गोली मार दी. उसके बाद उनके साथ रेप किया. हालांकि, उसने केस वापस ले लिया.

**-*

No comments:

Post a Comment