Saturday, August 20, 2016

तिरंगा यात्रा निकाल रहीं सोनी सोरी पर हमले की कोशिश

राजकुमार सोनी@CatchHindi
| 11 August 2016, 17:14 IST

छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित क्षेत्र बस्तर में तिरंगा यात्रा निकाल रहीं जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी पर हमले की खबर है. पदयात्रा को बीच में छोड़कर जगदलपुर जिला अदालत में पेशी के लिए जा रहीं सोनी सोरी की जीप को रास्ते में कुछ लोगों ने रोकने की कोशिश की.

जीप को पत्रकार लिंगा कोडोपी चला रहे थे और उसमें पत्रकार कमल शुक्ला, तामेश्वर सिन्हा और सोनी सोरी के दो सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. सोरी ने इस हमले के बारे में कैच से बातचीत की. बातचीत को नीचे दिए गए लिंक पर सुना जा सकता हैै.

संबंधित कहानिया

इसी साल फरवरी महीने में बस्तानार घाट के नजदीक जवांगा गांव में सोनी सोरी पर कुछ लोगों ने हमला किया था और उनके चेहरे पर ग्रीस जैसा पदार्थ मल दिया था.

इस बार की घटना भी इसी इलाके में हुई है. अदालत की ओर जा रही सोनी सोरी के जीप को एक बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ी ने ओवरटेक किया और उनकी जीप को रोकने की कोशिश की. गाड़ी में सवार लोगों ने सोरी और लिंगा को गालियां भी दी.

सोनी सोनी ने इनसे उलझने के बजाय सड़क के किनारे वाले कच्चे रास्ते पर से निकलने की कोशिश की तभी पीछे से एक दूसरे गाड़ी वाले उनकी जीप को घेर लिया. गाड़ी में सवार लोगों ने सोनी को धमकियां भी दी. सोनी ने बताया कि कुछ दूर बाद दोनों गाड़ियां कोड़ेनार थाने के भीतर चली गई. सोरी ने आशंका जताई है कि पुलिस वाले उन पर हमला कर सकते हैं.
**
अगस्त क्रांति यात्रा का रूटमैप निम्न है :-
***
9 अगस्त  दंतेवाड़ा से
10 बजे से  कार्यक्रम प्रारम्भ .
पदयात्रा 15  किमी । रात्रि विश्राम गंजेनार  .
**
10 अगस्त -
 15 किमी भोजन विश्राम मैलवाडा .
 15 किमी रात्रि विश्राम भूसारास .
**
11 अगस्त
16 किमी भोजन विश्राम  कोर्रा .
15 किमी  रात्रि विश्राम गादीरास  .
***
12  अगस्त
 20 किमी  भोजन विश्राम सुकमा .
20 किमी  रात्रि विश्राम केरलपाल .
**
13 अगस्त -
 20 किमी  भोजन विश्राम दोरनापाल .
 18 किमी  रात्रि विश्राम गगनपल्ली /एर्राबोर  .
**
14 अगस्त -
20 किमी  कोंटा भोजन विश्राम .
12 किमी  बंडा रात्रि विश्राम .
**
15 अगस्त  अंतिम पडाव
15 किमी गोमपाड ,झण्डारोहण .
*******


No comments:

Post a Comment