Monday, January 19, 2015

एक आदिवासी को पुलिस और सुरक्षा बलों ने गोली से उड़ा दिया .

एक आदिवासी
को पुलिस और सुरक्षा बलों ने गोली से उड़ा दिया .






दंतेवाड़ा ज़िले के रेवाली गाँव में छह जनवरी को नदी में नहाते हुए एक आदिवासी
को पुलिस और सुरक्षा बलों ने गोली से उड़ा दिया .
उसकी पत्नी पति की लाश लेकर थाने पहुँची पुलिस ने लाश का कोई पोस्ट मार्टम
नहीं किया .
मारे गए आदिवासी की विधवा ने लिखवाया कि मेरे पति को पुलिस ने मारा है . लेकिन
पुलिस ने लिखा कि इसे नक्सलियों ने मारा है .
आदिवासियों ने सोनी सोरी को गाँव में मदद के लिए बुलाया .
सोनी मीडिया को लेकर गाँव वालों से मिली .
सरकार से कार्यवाही करने की प्रार्थना करी गयी .
कोई सुनवाई नहीं हुई .
आज सुबह पच्चीस हज़ार आदिवासियों ने अपने गाँव से दंतेवाड़ा मुख्यालय की तरफ
पैदल मार्च शुरू किया है  .
पैदल मार्च कर रही औरतों की गोद में बच्चे हैं . सर पर चावल और ईंधन के लिए
लकड़ी का गट्ठर है .
साठ किलोमीटर चलने के बाद आज रात को सभी आदिवासी रास्ते में जंगल में सोयेंगे
.
कल सुबह मार्च फिर शुरू होगा .
कल दोपहर तक सभी आदिवासी दंतेवाड़ा शहर में पहुँच जायेंगे .
आदिवासी कलेक्टर और एसपी से मिलना चाहते हैं .
पुलिस और सरकार आदिवासियों के इस मार्च को हर हालत में रोकना चाहती है .
आज सुबह एक जीप भर कर पुलिस वाले सोनी सोरी के घर पर आये थे .
उन्होंने आदिवासियों के इस मार्च को रोकने के लिए कहा .
लेकिन अब लोग जाग चुके हैं .

ले मशालें चल पड़े हैं लोग मेरे गाँव के .
अब ये किसी के रोके नहीं रुकेंगे .

[पोस्ट ; वनवासी चेतना आश्रण दंतेवाड़ा ]

No comments:

Post a Comment