Saturday, April 1, 2017

सोनी सोरी के आरोप पर बस्तर डीआईजी का जबाब .

सोनी सोरी के आरोप पर बस्तर डीआईजी का जबाब .
* सोनी ने कहा था की 7 ग्रामीण लापता है ,अब पुलिस कह रही है कि वे सातों माओवादी है .
***

सुकमा जिला के चिंतागुफा गांव के 7 व्यक्तियों की सम्बंधित जानकारी //*

विगत कुछ दिनों से मीडिया एवं सोशल मीडिया में सुकमा जिले के चिंतागुफा गांव के 7 ग्रामीण के लापता होने की समाचार प्रकाशित हो रहे थे। उकत प्रकरण की वास्तविकता यह है कि चिंतागुफा गांव (थाना भेजी) जिला सुकमा कि क्रमशः 01. पदम रंगा, पिता पदम दुला (मिलिशिया सदस्य) उम्र 24 वर्ष, जाति दोरला, 02. कट्टम एका, पिता कट्टा गंगा (मिलिश्या सदस्य) उम्र 45 वर्ष, जाति दोरला, 03. पदम नागेश पिता पदम दुला (मिलिश्या सदस्य) उम्र 25 वर्ष, जाति दोरला, 04. मड़कम मुत्ता, पिता मड़कम बजारी ( मिलिश्या सदस्य) उम्र 21 वर्ष, जाति दोरला साकिन पटेलपारा, चिंतागुफा, थाना भेजी सभी नक्सली आरोपी थाना भेजी अंतर्गत दिनांक 28.01.2017 को कैम्प कोत्तचेरु के पास आईईडी विस्फोट की घटना, जिसमें 01 जवान शहीद एवं दिनांक 11.03.2017 को ग्राम बंकूपारा जाने के रास्ते के पास पुलिस गश्ती पार्टी पर आईईडी विस्फोट कर फायरिंग करने की घटना में सम्मिलित थे। घटना पर थाना भेजी में अपराध क्रमांक 01/17 धारा 302, 120 (बी) 34 भादवि. 3, 5 वि. प. अधिनियम एवं 02/17 धारा 147, 148, 149, 120 (बी), 302, 307, 396,396, 397 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट 3, 5 वि.प. अधिनियम पंजीबद्ध है तथा थाना कोंटा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 09.06.2013 को ग्राम इरपागुड़ा में आम नागरिक की हत्या करने की घटना में सम्मिलित थे। घटना पर थाना कोंटा में अपराध क्रमांक 13/13 धारा 147, 148, 149, 302 भादवि,. 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध है। उक्त आरोपियों से 08 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 30 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, 900 ग्राम यूरिया, 02 नग तीर बम व विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया। तीनों नक्सली आरोपियों को दिनांक 23.03.2017 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुकमा के समक्ष जेल भेजा गया।

दिनांक 25.03.2017 को नक्सली संगठन में जुड़कर कार्य करने वाले 03 नक्सली सदस्य/सहयोगियों क्रमशः 01. कट्टम राजू, पिता कट्टम एका, उम्र लगभग 17 वर्ष, जाति दोरला 02. सोड़ी चंद्रा, पिता सोड़ी तमैया, उम्र लगभग 16 वर्ष, जाति मुरिया 03. कट्टम बच्चा, पिता  कन्ना उम्र लगभग 16 वर्ष, जाति मुरिया सभी साकिन पटेलपारा चिंतागुफा, थाना भेजी द्वारा नक्सली विचारधारा व कार्य छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ने के उददेश्य से बिना हथियार के पुलिस के समक्ष समर्पण किया गया है। उक्त्त तीनो आत्मसमर्पण नक्सली वर्तमान में जिला मुख्यालय सुकमा में सुरक्षित हैं।

               *कार्यालय*
                  *पुलिस महानिरीक्षक*
                       *बस्तर रेंज*

No comments:

Post a Comment