बिलासपुर में भारी विरोध
**
ममता के हत्यारों को गिरफ्तार करो ,बलात्कार का के दर्ज करो ,बिलासपुर में नागरिक संयुक्त संघर्ष समिति कि विरोध प्रदर्शन और ग्रहमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन .
विजयशंकर पात्रे,प्रियंका शुक्ल(अधिवक्ता),नन्द कश्यप,हितेश,डी डी सिंह,संजय अग्रवाल,दीपांशु,रमन जैन,लीलावती,मौसमी बर्मन(अधिवक्ता) सरोजनी,हरीश चंदेल,विनय जैसवाल,अम्बिका जांगड़े,सत्या,मीना खांडेकर,धनंजय आदि तमाम लगभग 200 लोग उपस्थित रहे।
**
संयुक्त संघर्ष समिति बिलासपुर ,छत्तीसगढ़
बिलासपुर दि.9.01.2017
ज्ञापन पत्र
प्रति.
माननीय ग्रहमंत्री
छतीसगढ़ शाशन रायपुर
द्वारा ,
कलेक्टर
बिलासपुर
विषय:- मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव की 19 वर्षीय दलित युवती की बलात्कार के बाद नृशंश हत्या की जांच ,अपराधियों की गिरफ्तारी और एट्रोसिटी एक्ट के तहत बलात्कार का मामला दर्ज करने और परिजनों को बीस लाख का मुआवजा और आश्रित को शासकीय नौकरी देने का आग्रह .
महोदय,
मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव के समीप खुड्डु भाटा नाले के पास एक 17 वर्षीय युवती ममता खांडे की लाश अर्ध नग्न हालत में पाई गई है , उसे मारने से पहले बुरी तरह धारदार सहथियार से मारा पीटा गया जिसके कारण उसके पूरे दांत भी टूटे पाये गये है.
ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है की ममता के साथ नृशंस तरीके से सामूहिक बलात्कार भी किया गया है . युवती जयरामनगर स्थित एक मेडिकल पर काम करती थी। शुक्रवार रात को वह घर जाने के लिए निकली थी। पुलिस भी कल तक युवती के बलात्कार के बाद हत्या कर लाश फेंके जाने की आशंका जता रही हैथी ,लेकिन बाद में पुलिस ने सिर्फ हत्या की धारा में केस दर्ज किया है .
जयराम नगर स्थित चावला मेडिकल पर काम करने वाली 19 वर्षीय ममता पिता नरेश खांडेकर शुक्रवार को दुकान बंद होने के बाद अपने गांव जाने के लिए निकली थी। रात को वह घर नहीं पहुंची। सुबह परिजन उसे तलाश के लिए निकले। युवती की लाश देवगांव के पास स्थित खुड्डु भाटा नाले के पास खेत में मिली। युवती का शव अर्ध नग्न हालत में पड़ा हुआ था। उसके शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। जिस हालत में लाश मिली उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता था कि युवती की हत्या की गई है और उसके साथ बलात्कार किया गया है .
इस नृशंस हत्या और बलात्कार से ग्रामीण क्षेत्र और बिलासपुर नगर में बहुत रोष है ,अभी तक हत्यारे पकड़े नहीं गये है .
यह क्षेत्र बहुत संवेदनशील है,पुलिस कि रवैया जन विरोधी और गैरजिम्मेदाराना है इसके पहले भी बिलासपुर पुलिस के महानिरीक्षक पवनदेव पर पुलिस विभाग में ही पदस्थ युवती के साथ यौनप्रताडना का केस दर्ज हुआ और जांच में भारी आपराधिक लापरवाही की गई और तो और यौन प्रताडना के आरोपी पवन देव को विभागीय पदोन्नति देकर एडीजी भी बना दिया गया .
अत: नागरिक संयुक्त संघर्ष समिति आपसे मा़ग करती है कि .
1. ममता के हत्यांरो और बलात्कारियों को शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तार किया जाये ,अपराधियों पर बलात्कार की धारा 376 व यदि मृतिका नाबालिग है तो POCSCO एक्ट भी लगाया जायें .
2. ममता के परिवार को सुरक्षा प्रदान की जावे ताकि उनपर दबंग लोग जबरन दबाब न बना पायें .
3. परिजनों को बीस लाख का मुआवजा दिया जावे॥
4. ममता घर में कमाने वाली एक मात्र सदस्य थी जिससे उसका परिवार चलता था, अत: उनके परिवार में किसी एक को शासकीय नौकरी दी जायै.
5 बिलासपुर के पूर्व आई जी पवन देव पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जावे,न की उनकी पदोन्नति की जाए।
नागरिक संयुक्त सघंर्ष समिति बिलासपुर
No comments:
Post a Comment