Wednesday, January 11, 2017

हर एक ने चीख़ चीख़ कर बलात्कारी सरकार और उसके नाकारा पुलिस को ख़ूब लताड़ा।






ज़ोर ज़ुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है
अभी तो ये अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है
आवाज़ है कि गूँजती ही जा रही है
**
ये तस्वीरें पामगढ़ की है जहाँ आज ममता को न्याय दिलाने के लिए महिलाओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा था हर एक ने चीख़ चीख़ कर बलात्कारी सरकार और उसके नाकारा पुलिस को ख़ूब लताड़ा।
ज्ञात हो की पिछले दिनों 7 जनवरी को मस्तूरी थानांतर्गत देवगाँव निवासी 17 वर्षीय लड़की ममता का अर्धनग्न शव बरामद हुआ था उसके साथ सामूहिक बलात्कार और फ़िर धारदार हथियार से उसके गुप्तांगों और चेहरे पर कई बार हमला कर उसकी हत्या की गई थी जिस पर पुलिस ने सिर्फ़ हत्या का मामला दर्ज किया बलात्कार का मामला दर्ज़ नहीं किया पुलिस अभी तक उसके अपराधियों को पकड़ भी नहीं पाई है।
छत्तीसगढ़ पुलिस को अर्दली और चमचागिरी के अलावा और कुछ काम नहीं आता इसका अंदाज़ा पिछले साल रायपुर में नन के साथ बलात्कार हुआ और पुलिस एक भी ठोस सबूत नहीं जुटा पाई जिसके कारण बलात्कार के आरोपी बरी हो गए।
छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग में प्रमोशन भी बलात्कारियों को ही मिलता है।
लेकिन फ़िर भी छत्तीसगढ़ अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिये आवाज़ बुलंद करती रहेगी।
**
11.01.2017

No comments:

Post a Comment