फोर्स को आदिवासियों को मारने के लिए ही तैनात किया सरकार ने : देवतीकर्मा विधायक कांग्रेस
13.12.2016
पत्रिका
दंतेवाड़ा. बीजापुर के बासागुडा में सुरक्षाबलों की गोली से मारा गया कांग्रेसी नेता के बेटे पर शोर मचा हुआ है। विधायक देवती कर्मा ने कहा सरकार बस्तर में चुन-चुन कर आदिवासियों को मारने में लगी हुई है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस मुठभेड़ की जांच के लिए टीम बनाई है। इस टीम की सदस्य देवती कर्मा भी है। उनका कहना है ये सरकार मनमानी कर रही है। राज्य के मुखिया रमन सिंह ने फोर्स को बस्तर में सिर्फ इसी लिए तैनात किया है।
जिससे आदिवासी को मारा जा सके। सरकार से इंसाफ की उम्मीद लगाना बेमानी है। इस मामले को लेकर भी कोर्ट ही जाना पड़ेगा। काग्रेस प्रवक्ता राजकुमार तामो ने बताया कि इस मुठभेड़ के बाद वह खुद बीजापुर के बासागुड़ा गए थे।
खेत खलियानों में रखे आनाज की सुरक्षा करना भी अब आदिवासियों के लिए भारी पड़ रहा है। गांव वालों का कहना है कि जिस दौरान मुठभेड़ हुई वह सभी खाना खा रहे थे। ये मुठभेड़ पूरी तरह से फर्जी है। कांग्रेस इस मामले को राज्य स्तर पर हल्ला बोलने की तैयारी में है।
***
No comments:
Post a Comment